सिंगापुर दल ने किया खेरवाड़ा मॉडल स्कूल का अवलोकन
सिंगापुर से आये प्रवासी भारतीयों के दल ने बुधवार को उदयपुर के खेरवाड़ा स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल का अवलोकन कर जीवन कौशल शिक्षा, नैतिक मूल्य के पायलट प्रोजेक्ट का फीड बैक प्राप्त किया। दल के सदस्यों में धीमन्त शाह, देवान्शी, कृष्णा के साथ अपराजिता फाउन्डेशन मदुरई (तमिलनाडू) के एजुकेशन हेड टी.ए.पद्मनाथन शामिल थे।
सिंगापुर से आये प्रवासी भारतीयों के दल ने बुधवार को उदयपुर के खेरवाड़ा स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल का अवलोकन कर जीवन कौशल शिक्षा, नैतिक मूल्य के पायलट प्रोजेक्ट का फीड बैक प्राप्त किया। दल के सदस्यों में धीमन्त शाह, देवान्शी, कृष्णा के साथ अपराजिता फाउन्डेशन मदुरई (तमिलनाडू) के एजुकेशन हेड टी.ए.पद्मनाथन शामिल थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश व्यास ने बताया कि राजस्थान के एकमात्र इस मॉडल स्कूल में जीवन कौशल शिक्षा के पायलट प्रोजेक्ट “टीम टीम तारे अपराजिता“ फाउन्डेशन द्वारा कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए चलाया गया था।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में तनाव से मुक्ति, निर्णय क्षमता, आत्म विश्वास, बड़ों का आदर, ईमानदारी, सहयोग, सहभागिता, समानुभूति जैसे मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से गीत-संगीतयुक्त लघु कहानियों पर आधारित पाठ पढ़ाये गये।
दल ने विद्यार्थियों में व्यहारगत परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों और स्कूल प्रबन्धन से चर्चा की तथा भविष्य में इस क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन देते हुए राजस्थान द्वारा विशेष रूप से बालिका शिक्षा हेतु की गई सुविधाओं पर खुशी जाहिर की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal