उदयपुर। रोटरी अंतराष्ट्रीय अमेरिका द्वारा उदयपुर क्लब के स्थानीय रोटेरियन पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी को राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्यों में रोटरी द्वारा मानव सेवा के उत्कृष्ट आयाम स्थापित करने हेतु रोटरी अंतराष्ट्रीय की ओर से रोटरी पब्लिक इमेज को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि सिंघवी को रोटरी प्रांत 3053, 3054 एवं, 3060 हेतु उपरोक्त पद पर नियुक्त किया गया है। रोटरी मुख्यालय एवं अंतराष्ट्रीय रोटरी निदेशक डॅा.भरत पंड्या द्वारा उपरोक्त तीनों राज्यों में उत्कृष्ट सेवा कार्यो एवं सार्वजनिक हितार्थ सिंघवी की नियुक्ति की गई, साथ ही सिंघवी मानव सेवा, मीडिया एवं सोशल मीडिया का काम भी देखेंगे।
सिंघवी द्वारा उनके पेंतीस वर्षीय रोटरी जीवन के दौरान निर्धारित दायित्वों से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए किये गए कार्यों को देखते हुए उदयपुर से उनको इस हेतु चुना गया।
सिंघवी इस पद के लिये अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण हेतु 20 मार्च को नागपुर जाऐंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal