एमएमपीएस के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया


एमएमपीएस के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

गत दिनों आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छह प्रतिभाशाली छात्रों ने परीक्षा पास कर श्रेष्ठ 20 विद्यार्थियों में अपना स्थान दर्ज कराया है।

 

एमएमपीएस के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

गत दिनों आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छह प्रतिभाशाली छात्रों ने परीक्षा पास कर श्रेष्ठ 20 विद्यार्थियों में अपना स्थान दर्ज कराया है।

स्कूल के अनुसार नवंबर 2012 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के हाल ही घोषित परिणामों में विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र साहिल मंत्री, शैली कोठारी, प्रतीक पहाडिय़ा, वंदित सावनसुखा तथा शत्रुजीत सिंह नरूका ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए इन छात्रों का चयन किया गया है।

इसी तरह दिसंबर 2012 को आयोजित राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में राज्य स्तर पर चुने गए प्रथम 20 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र सचिन गोयल ने अपना स्थान सुनिश्चित किया।

एमएमपीएस के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

जिला स्तर पर चुने गए सर्वश्रेष्ठ दो छात्रों में से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के ही दसवीं कक्षा के छात्र साहिल मंत्री तथा सचिन गोयल ने स्थान प्राप्त किया है।

दोनों ही छात्रों को इन उपलब्धियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकगण ने सर्वश्रेष्ठ आए विद्यार्थियों को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags