छ: दिवसीय मेगा लोक अदालत 14 से
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार 14 जुलाई से 19 जुलाई तक जिले के समस्त दीवानी, फौजदारी व राजस्व न्यायालयों में वृहद स्तर पर मेगा लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार 14 जुलाई से 19 जुलाई तक जिले के समस्त दीवानी, फौजदारी व राजस्व न्यायालयों में वृहद स्तर पर मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचन्द्रसिंह झाला ने बताया कि अब तक लगभग 5696 मुकदमे मेगा लोक अदालत में रखे जाने के लिए चिह्नित किये जा चुके है। इनमें से कई मुकदमों को मेगा लोक अदालत से पहले भी न्यायालय में रखकर और पक्षकारों को बुलाकर इनमें परस्पर बातचीत करवाई जा रही है।
मेगा लोक अदालत से अवगत कराने के लिए जिला न्यायालय, कलक्टर परिसर, संभागीय आयुक्त परिसर, श्रम कार्यालय तथा उदयपुर जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगाए गए है तथा साथ ही जिला न्यायालय उदयपुर में एक हेल्प डेस्क तैयार किया गया है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर द्वारा विभिन्न संचार माध्यमों से पक्षकारों से अपील की गई है कि वे इस लोक अदालत को सफल बनाने में हर संभव सहयोग व योगदान प्रदान करें। पक्षकार अपने मुकदमों को इस लोक अदालत में रखवाकर लाभांवित हो सकते है लोक अदालत से निस्तारण में किसी भी पक्ष की जीत-हार नहीं होती है वरन् दोनो पक्ष जीता हुआ महसूस करते है और इस अदालत में हुए निर्णय की कोई अपील नहीं होती तथा पक्षकारों में हमेशा के लिए अच्छे संबंध बन जाते है। ऐसे दीवानी प्रकरण जिनका लोक अदालत का निस्तारण होता है, उनमें पक्षकारों को उनके द्वारा अदा की गई कोर्ट फीस लौटा दी जाती है और इस प्रकार समय के अलावा धन की बचत होती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal