कौशल विकास से ग्रामीण क्षैत्रों में प्रतिभाएं निखरेंगी – सी.पी. जोशी


कौशल विकास से ग्रामीण क्षैत्रों में प्रतिभाएं निखरेंगी – सी.पी. जोशी

"वेदान्ता समूह को आने वाले वर्षों में अपने उघोग के की मांग के अनुरूप ट्रेड में प्रशिक्षित कर क्षैत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देने चाहिए; जिससे स्थानीय बेराजगारों को अपने ही क्षैत्र में कार्य कर आजीवीका चलाने में सहायता मिल सके।" - यह उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा सचिव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉं. सी.पी. जोशी ने आज हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा, विश्वास संस्थान, बी.एस.ए. कॉर्पोरेशन और राजसमंद कौशल विकास केन्द्र द्वारा आयोजित ‘‘हुनर से रोजगार‘‘ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

 

कौशल विकास से ग्रामीण क्षैत्रों में प्रतिभाएं निखरेंगी – सी.पी. जोशी

“वेदान्ता समूह को आने वाले वर्षों में अपने उघोग के की मांग के अनुरूप ट्रेड में प्रशिक्षित कर क्षैत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देने चाहिए; जिससे स्थानीय बेराजगारों को अपने ही क्षैत्र में कार्य कर आजीवीका चलाने में सहायता मिल सके।” – यह उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा सचिव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉं. सी.पी. जोशी ने आज हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा, विश्वास संस्थान, बी.एस.ए. कॉर्पोरेशन और राजसमंद कौशल विकास केन्द्र द्वारा आयोजित ‘‘हुनर से रोजगार‘‘ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

डॉ. जोशी ने हिन्दुस्तान जिकं एवं वेदान्ता समूह के द्वारा सामाजिक उत्तर दायित्व के अर्न्तगत किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना करते हुए आज निष्पादित किये गए अनुबंध के अनुरूप क्षैत्र के युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार सृजन का आह्वान किया।

इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने अपने स्वागत उद्बोधन में मंचासीन मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. सी.पी. जोशी एवं जिला प्रशासन तथा क्षैत्र के जन प्रतिनिधि समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं, जिससे हम क्षैत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रह कर कार्य करते रहते है और आस-पास के गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।

कौशल विकास से ग्रामीण क्षैत्रों में प्रतिभाएं निखरेंगी – सी.पी. जोशी

समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने हिन्दुस्तान जिक द्वारा राजसमंद कौशल विकास केन्द्र की स्थापना करने एवं संचालन दिय जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि हुनर से रोजगार कार्यक्रम से क्षैत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगें। इस क्रार्यक्रम के तहत बाजार की मांग के अनुरूप कार्य में कौशल विकास कर रोजगार दिया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि के डॉ. सी.पी. जोशी व कारखाना एवं श्रम राज्य मंत्री मांगी लाल गरासिया, हिन्दुस्तान जिंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेष जोषी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की उपस्थिति में चतुर्थ पक्षीय अनुबंध पर हिन्दुस्तान जिंक, विष्वास संस्थान, बी.एस.ए. कॉर्पोरेषन एवं राजसमंद कौशल विकास केन्द्र के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किये। इस अनुबंध के अनुसार एक वर्ष में रेलमगरा व राजसमंद क्षेत्र के 1000 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार सुलभ कराया जाएगा। हिन्दुस्तान जिंक अपने सी.एस.आर. कार्यक्रम के तहत इस सब व्यय को वहन करेगा।

क्रार्यक्रम में जिला प्रमुख किषन लाल गमेती, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवकी नन्दन गुर्जर, हिन्दुस्तान जिंक दरीबा के लोकेशन हैड अविनाश चन्द राय, विष्वास संस्थान के शेखर कुमार, बी.एल पालीवाल, बी.एस.ए. कारपोरेशन के प्रबंध संचालक बी.वी. कदम, पंचायत समिति रेलमगरा की प्रधान रेखा अहिर, हिन्दुस्तान जिंक सह उपाध्यक्ष पी.के जैन, महाप्रबंधक कर्नल ए.एस. बेदी,  सी.एस आर अधिकारी बी.एल सुखवाल ,एस.एन टेलर, जिला उघोग केन्द्र के महाप्रबंधक टी.एस मारवाह, मेहन्दूरिया सरपंच मदनसिंह तंवर, दरीबा खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेष दाधीच, उप प्रधान पृथ्वीराज मेनारिया, राजपुरा सरपंच लक्ष्मीलाल भील, काबरा सरपंच माधव प्रजापत, सिन्देसर कलां सरपंच झमुकलाल शर्मा, गवारड़ी उपसरपंच बंषीलाल जोषी, धनेरिया सरपंच शंकरलाल चौधरी सहित कई पूर्व सरपंच व जन प्रतिनिधि के साथ बेरोजगार युवक एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम में 100 बेरोजगार युवकों को बी.एस.ए. कॉर्पोरेशन की ओर से नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान किये गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags