जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का कौशल प्रशिक्षण


जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का कौशल प्रशिक्षण

पंचायतीराज के अधीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण 14 से 15 जुलाई को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में सम्पन्न हुआ।

 

पंचायतीराज के अधीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण 14 से 15 जुलाई को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में बीआरजीएफ के तहत आने वाले जिले की विविध पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 11 पंचायतों के सरपंच व 12 पंचायतों के पंचायत प्रसार अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। लीडर शीप एवं सॉफ्ट स्किल विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों ने लोक व्यवहार, कार्यकुशलता, विकास के लिए श्रेष्ठ भूमिका, वातावरण निर्माण, विधिक जानकारी एवं अधिकारों पर विस्तार से जानकारी हासिल की।

कुल आठ तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों से अभ्यर्थियों ने महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। प्रश्नोत्तर के माध्यम से कई जिज्ञासाओं का समाधान किया। उदयपुर से सरपंच नारायण सिंह चंदाणा (भूताला, बडगॉव), देवीलाल डांगी (लखावली) किशन सिंह शक्तावत (मोतिया), किशन सिंह (कुण्डा) पूनमचन्द (बडी उन्दरी), थावरचन्द (डाकन कोटडा), बसन्ती देवी (झाडोल-फ), बेबी देवी (बेकरिया) सुरेश कुमार (खजूरिया), भीमराज मीणा (ईंटाली खेडा), हीरालाल (भबराना) सहित पंचायत प्रसार अधिकारियों की भागीदारी रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags