चर्म रोग शिविर आयोजित,135 बच्चों की जांच की
लायन्स सेवा सप्ताह के चौथे दिन आज लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी एवं उदयपुर नीलांजना के संयुक्त तत्वावधान में विजय सिंह पथिक नगर सवीना कच्ची बस्ती सिथत बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चर्म रोग पर शिविर का आयोजन किया गया।
उदयपुर। लायन्स सेवा सप्ताह के चौथे दिन आज लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी एवं उदयपुर नीलांजना के संयुक्त तत्वावधान में विजय सिंह पथिक नगर सवीना कच्ची बस्ती सिथत बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चर्म रोग पर शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष राजश्री सोमानी ने बताया कि शिविर में आज गीतांजली हाॅस्पिटल के चर्म रोग विभाग की प्रभारी डाक्टर कल्पना गुप्ता एवं डाक्टर आरूषि के द्वारा 135 छात्र-छात्राओं की निशुल्क जांच एवं इलाज किया गया। बच्चों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजित वार्ता में चिकित्सक ने बताया कि स्वस्थ और सुंदर त्वचा के लिए पोष्टिक आहार लेना चाहिए और कोस्मेटिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। शिविर में चयनित पांच बच्चों को हाॅस्पिटल में भर्ती कर निशुल्क ईलाज किया जाएगा।
गीतांजलि के मेनेजिंग डायरेक्टर आलोक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार चर्म रोग विभाग में सभी का फ्री में चेकअप किया जाता है। क्लब की अध्यक्ष लायन राजश्री सोमानी के सहयोग से सभी बच्चों को तेल, शेम्पु, चोकलेट एवं गुब्बारे वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन लायन शशि कंठालिया ने किया।
हिरणमगरी उदयपुर के अध्यक्ष लायन हरीश आचार्य, सचिव लायन जयंतीलाल नीलांजना की चार्टर अध्यक्ष लायन प्रणीता तलेसरा, सर्विस चेयरपर्सन लायन शांता किशनानी, लायन प्ररेणा कोठारी, लायन पूनम भदादा, लायन आभा लोढ़ा, लायन मंजुला कावडिया, सचिव लायन मंजु इन्टोदिया ने सभी का आभार ज्ञापित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण आचार्य ,ऊषा चंडालिया एवं सभी अध्यापिकाओं ने इस सेवा कार्य में पूर्ण सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal