स्मार्ट सिटी? गन्दी नालियों और टूटी सड़कों से झूझती हर कोलोनी
पिछले 3 माह से वार्ड 37 का केशवनगर स्थित रूद्रविहार कोलोनी टूटी सड़के,टूटी नालियों,नालियों के दोनों ओर गाजरघास की समस्याओं से कोलोनीवासी त्रस्त है। इस सन्दर्भ में अनेक बार वार्ड पार्षद नानालाल बया को कोलोनीवासियों ने शिकायत की लेकिन हर बार उनकी ओर से समस्या निराकरण का आश्वासन ही मिला
पिछले 3 माह से वार्ड 37 का केशवनगर स्थित रूद्रविहार कोलोनी टूटी सड़के,टूटी नालियों,नालियों के दोनों ओर गाजरघास की समस्याओं से कोलोनीवासी त्रस्त है। इस सन्दर्भ में अनेक बार वार्ड पार्षद नानालाल बया को कोलोनीवासियों ने शिकायत की लेकिन हर बार उनकी ओर से समस्या निराकरण का आश्वासन ही मिला।
कोलोनीवासी मुकेश वाधवानी ने बताया कि बारीश के मौसम से पूर्व ही कोलोनी की सड़के अनेक जगह से अूट गई। उन टूटी सड़कों पर वाहन निकलना बहुत कठिन है। नालियेां मे ंगन्दगी अटकी पड़ी हुई है। नालियंा के दोनों ओर गाजरघास का साम्रज्य होने से श्वसन संबंधी बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ गई है।
सफाईकर्मी मेन रोड़ की सफाई कर चले जाते है लेकिन कोलोनी के अन्दर की सफाई लम्बे समय से बंद है। सबसे बड़ी बात यह है कि वार्ड पार्षद का चुनाव जीतने के बाद वार्ड में पार्षद की शक्ल देखने को तरस गये है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal