गिट्स में स्थापित होगी स्मार्ट सिटी की वॉश लैब
गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक उदयपुर ने नगर निगम उदयपुर, राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान एवं यूनाईटेड स्टेट्स एजेन्सी फाॅर इंटरनेशनल डवलपमेंट के आनंद रुद्र एवं गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल ने एमओयू किया। इस एमओयू के तहत गिट्स उदयपुर के शहरी विकास एवं स्मार्ट सिटी बनने में त
गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक उदयपुर ने नगर निगम उदयपुर, राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान एवं यूनाईटेड स्टेट्स एजेन्सी फाॅर इंटरनेशनल डवलपमेंट के आनंद रुद्र एवं गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल ने एमओयू किया। इस एमओयू के तहत गिट्स उदयपुर के शहरी विकास एवं स्मार्ट सिटी बनने में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही गिट्स वैश्विक समस्याओं के स्थानीय समाधान भी उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुल आबादी के आधे प्रतिशत लोग ही स्वच्छ जल का सेवन कर पाते है और उससे भी कई गुना कम आबादी साफ-सफाई के प्रति जागरुक है, जिस कारण ही वॉश (वाॅटर, सेनीटेशन एवं हाईजीन) की इनोवेशन लैब की स्थापना गिट्स में होगी।
इस अवसर पर आनंद रुद्र ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाएं जिनमें स्वच्छ भारत, स्मार्टसिटी, अमृत, हृदय इत्यादि जिसके तहत सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छ जल, साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधित ज्ञान जैसे मुद्दे शामिल है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पूरे भारत में अब तक तीन इंजीनियरिंग काॅलेज का चयन किया गया, जिसमें दक्षिण भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग, मैसूर, मानव रचना काॅलेज, फरीदाबाद एवं समस्त राजस्थान से उदयपुर के गिट्स को चयनित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रजवल्लन से हुई। ततपश्चात वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल ने गिट्स के चयनित होने पर बधाई दी और साथ ही उदयपुर के शहरी विकास एवं और भी आने वाली अनेक नई योजनाओं से जुड़ने का प्रस्ताव पारित किया।
डायरेक्टर डाॅ विकास मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू स्वच्छ भारत योजना प्राथमिक सूची में तीसरे स्थान पर है। इस लैब की स्थापना उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में एक यथार्थवादी दृश्टिकोण है।
मेनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर डाॅ पी के जैन ने कहा कि इन सभी योजनाओं की सफलता जनता की पूर्णतः भागीदारी पर निर्भर करती है। कुल 80 प्रतिशत से भी ज्यादा आबादी सफाई पर ध्यान नहीं देती है जिससे हर साल 260 बिलियन डाॅलर्स का नुकसान होता है। इस हेतु जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ मनीष वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान एवं यूएसएआईडी ने प्रदेश भर के इंजीनियरिंग काॅलेजों से इनोवेशन लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए थे, क्योंकि इसके लिए समुचित रिसर्च एवं डवलपमेंट और अनुभवी टेक्निकल फैकल्टी की आवश्यकता थी। चार महीनों के मुल्यांकन एवं गिट्स द्वारा भेजे गए सुझाव व नवाचार के आधार पर गिट्स को चयनित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस एमओयू की अवधि दो वर्ष के लिए मान्य है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान, यूएसएआईडी एवं गिट्स द्वारा नगर निगम उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प एवं समाधान प्रदान किए जाएंगे। इन गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान ने गिट्स को वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई है। इस वॉश इनोवेशन लैब के तहत गिट्स के इंजीनियरर्स को वास्तविक ज्ञान की अनुभूति होगी और साथ ही उदयपुर के शहरीकरण को बढ़ावा भी मिलेगा। इसमें कई तरह की कार्यशालाएं, जागरुकता अभियान एवं अनुसंधान कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वॉश इनोवेशन लैब का उद्देश्य ईको सस्टेनेबल डवलपमेंट करना है।
इस योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वॉश के प्रति जागरुक किया जाएगा। एवं पूरे शहर को एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे उदयपुर एक समग्र शहरीकरण के रुप में विकसित हो सके।
इसी कार्यक्रम में इनोवेशन लैब वॉश के वॉशचेयर के रुप में गिट्स के डाॅ मनीष वर्मा को चयनित किया गया। इस अवसर पर यूएसएआईडी के टेक्निकल एवं कोर्डिनेटर वॉश डाॅ उदय भोंडे, नगर निगम उदयपुर के टेक्निकल कोर्डिनेटर गौरव डींग व निकिता पोपट, माॅनिटरिंग एवं मुल्यांकन कोर्डिनेटर वॉश के उत्सव चौधरी, कार्यकारी इंजीनियर राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान के मुकेश पुजारी, वित्तीय नियंत्रक गिट्स के बाबूलाल जांगिड़, गिट्स के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंजली धाबाई एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रज्ञा वोहरा ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal