स्मार्ट शहर के वाशिंदों को मल्टीनेट इंटरनेट कंपनी की और से स्मार्ट सौगात


स्मार्ट शहर के वाशिंदों को मल्टीनेट इंटरनेट कंपनी की और से स्मार्ट सौगात

पिछले 20 वर्षों से इंटरनेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अब उदयपुर के लोगों को बेहतरीन इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आज से गीगा बाइट फाइबर की शुरुआत की जा रही है। राजस्थान प्रदेश के पहले ब्रॉडबैंड ऑपरेटर के रूप में अपना काम करने वाली मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की और से अब न्यूनतम दरों पर इस सेवाओं को उदयपुर के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आज इस सेवा की विधिवत लॉन्चिंग उदयपुर के चेतक सर्किल स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब से की गई।

 

स्मार्ट शहर के वाशिंदों को मल्टीनेट इंटरनेट कंपनी की और से स्मार्ट सौगात

पिछले 20 वर्षों से इंटरनेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अब उदयपुर के लोगों को बेहतरीन इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आज से गीगा बाइट फाइबर की शुरुआत की जा रही है। राजस्थान प्रदेश के पहले ब्रॉडबैंड ऑपरेटर के रूप में अपना काम करने वाली मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की और से अब न्यूनतम दरों पर इस सेवाओं को उदयपुर के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आज इस सेवा की विधिवत लॉन्चिंग उदयपुर के चेतक सर्किल स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब से की गई।

इस अवसर पर उदयपुर रेंज के आईजी विशाल बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति में इसे लॉंच किया गया। इस अवसर पर मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत श्रीमाली और तकनीकी निदेशक अतुल अग्रवाल के साथ कई उदयपुर शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार भी मौजूद रहे। मल्टीनेट कंपनी की ओर से उदयपुर शहर के पत्रकारों को स्मार्ट सुविधाएं देने के उद्देश्य से लेकसिटी प्रेस क्लब को सौगात के रूप में गीगा फाइबर की सेवाएं आजीवन निशुल्क समर्पित की गई।

मल्टीनेट कंपनी के सीईओ हेमंत श्रीमाली ने बताया कि मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य के करीब 27 शहरों में अपनी बेहतरीन सेवाओं के माध्यम से अपना अलग मुकाम हासिल कर चुका है। इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति के रूप में जाने जानी वाली इस कंपनी को इसी वर्ष उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्मॉल सर्विस एंटरप्राइजेज इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में अवार्ड देख कर सम्मानित भी किया है।

श्रीमाली ने बताया कि गीगा फाइबर की नेटवर्किंग के लिए उनकी टीम पिछले 2 वर्षों से उदयपुर में अथक प्रयास कर रही थी और अब 2 वर्ष बाद उन्हें इस कार्य में सफलता मिली है। गीगा फाइबर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है,जिसका अब शहरवासी आसानी से कम मूल्य पर इस नई सुविधा का उपयोग कर अपने काम मे गुणवत्ता ला सकते है। श्रीमाली ने बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हर क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग जरूरी हो गया है। ऐसे में इंटरनेट की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नई सुविधाओ की डिमांड भी लगातार बढ़ती हुई जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड आगे आया है और इस सौगात को उदयपुर शहर में शुरू किया गया है।

Download the UT App for more news and information

मल्टीनेट कंपनी के तकनीकी निदेशक अतुल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि आज से शुरू हुई इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की गीगा फाइबर सेवाओ को उदयपुर शहर के साथ-साथ 18 किलोमीटर की परिधि में आने वाले इलाक़ों से भी जोड़ दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि गीगा बीट स्पीड का उपयोग करने के लिए पहले उपभोक्ता को महीने में 3 लाख रूपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब मल्टीनेट लेकसिटी में न्यूनतम और सस्ते प्लान्स पर यह हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं सभी को उपलब्ध करवाएगी। गीगाबीट स्पीड 1 गीगा बीट प्रति सेकेंड की हाई स्पीड सुविधा होती है। इस हाई स्पीड के चलते बड़े से बड़ा डेटा भी आसानी से कम समय में अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है। मल्टीनेट के पास 1 से लगाकर 10 गीगा बीट तक के कनेक्शन सुगम एव सस्ती दरों पर उपलब्ध है। यही नहीं इंटरनेट के क्षेत्र में करीब 20 वर्षों से कार्य कर रहा मल्टीनेट उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड दूसरी टेलिकॉम कम्पनिया से कई गुना समय पहले लीज सर्किट उपलब्ध कराने में सक्षम हे । अमूमन दूसरी टेलिकॉम कम्पनिया लीज सर्किट देने में 20 से 30 दिन का समय लगाती हे लेकिन मल्टीनेट कंपनी यह काम सिर्फ 24 घंटे में पूरा कर लेती हैं। इसके अलावा मल्टीनेट उदयपुर लिमिटेड की सारी सुविधाएं भी पेपर लेस होकर ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सुविधाओं में उपभोक्ताओ का एकाउंट्स,इंटरनेट उपयोग हिस्ट्री के साथ सभी चीजे ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उद्घाटन के मौके पर लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रफीक एम् पठान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोगालाल भोई, पूर्व अध्यक्ष नारीश्वर राव, अख्तर खान और प्रताप सिंह राठोड पर मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal