स्मार्ट गर्ल क्वीनस् ऑल इण्डिया फीड़े रेटिंग ओपन शतंरज प्रतियोगिता

स्मार्ट गर्ल क्वीनस् ऑल इण्डिया फीड़े रेटिंग ओपन शतंरज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में स्मार्ट गर्ल क्वीनस् ऑल इण्डिया फीड़े रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता भास्करन अधिबन चेसमेन चेस एकेडमी, माॅ कर्मा साहु धाम, डागलियो की मंगरी, सेलिब्रेशन माॅल के चौथे दिन हुए कडे व रोचक मुकाबले हुए जिनमें खिलाड़ियों ने मजबुत व संघर्ष पूर्ण मुकाबले खेले।

 

स्मार्ट गर्ल क्वीनस् ऑल इण्डिया फीड़े रेटिंग ओपन शतंरज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में स्मार्ट गर्ल क्वीनस् ऑल इण्डिया फीड़े रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता भास्करन अधिबन चेसमेन चेस एकेडमी, माॅ कर्मा साहु धाम, डागलियो की मंगरी, सेलिब्रेशन माॅल के चौथे दिन हुए कडे व रोचक मुकाबले हुए जिनमें खिलाड़ियों ने मजबुत व संघर्ष पूर्ण मुकाबले खेले।

निर्णायक निलेश कुमावत के अनुसार प्रतियोगिता के चौथे दिन हुए सातवें चक्र के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे- जौधपुर की वंशिका ने लेकसिटी की दक्षिता कुमावत को, लेकसिटी की हिना काक ने लेकसिटी की ख़ुशी मिश्रा को हराकर 6 अंक, लेकसिटी की अर्पिता जैन ने आन्या चावत को, लेकसिटी की अनिशा जैन ने हिना साहु को हराकर 5.5 अंक, जयपुर की यशिका सिंह ने लेकसिटी की अक्षिता जैन से ड्राॅ, लेकसिटी की चार्वी पाटीदार ने लेकसिटी की दिपिका साहु को, गुजरात की अनिला शाह ने लेकसिटी की सृष्टि भट्नागर को, जयपुर की सौम्या जैन ने लेकसिटी की वैषाली मिश्रा को, गायत्री कटारिया ने दिया दोषी को हराकर 5 अंक, पंजाब की श्रिनी भट्टाचार्य ने लेकसिटी की उत्सवी दवे से ड्राॅ, लेकसिटी की तमन्ना गुप्ता ने चुरू की हिमांषी ओला को, कर्नाटक की प्रदिक्षा ने लेकसिटी की चाहना जैन को हराकर 4.5 अंक, मध्य प्रदेष की अवंतिका गुप्ता ने चित्तौडगढ़ की परिधी को, लेकसिटी की पलक शर्मा ने इषिका बापना, भव्या जैन ने प्रकृति शर्मा को, लेकसिटी की कोमल कुमावत ने सम्भवी सिंन्हा को, लेकसिटी की महिमा सालवी ने तारा सालवी को, चुरू की मनिषा जाजरिया ने लेकसिटी की सताक्षी को हराकर 4 अंक, लेकसिटी की हितांषी ने अपूर्वा को, चित्तौडगढ़ की इषिका पोरवाल ने नेहल तलेसरा को, लेकसिटी की खुषी मेनारिया ने किंजल, निरूपमा पुराहित ने आयत बज़ाज़ को हराकर 3.5 अंक, लेकसिटी की दिषा यादव ने ओरा चप्लौत को, आयषा बागला ने लेकसिटी की रूद्रप्रिया को, लेकसिटी की छवी जैन ने दिषिता माहेष्वरी को हराकर 3 अंक, लेकसिटी की वंषिका बंदवाल ने दिव्यांगना वर्मा को, धुन भुत ने रितिषा जैन को हराकर 2.5 अंक, चित्तोड़गढ़ की मनस्वी डागा ने लेकसिटी की मोनिष्का साहु को हराकर 1 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रातः 9 बजे खेला जाएगा व पुरूस्कार वितरण समारोह दोपहर 1 बजे होगा। प्रतियोगिता मे कुल 25 हजार रूपये की ईनामी राषि होगी। 5,000 रूपये, 4,000 रूपये, 3,000 रूपये, 2,500 रूपये, 2,000 रूपये 1,500 सहित प्रथम से दसवें स्थान पर नकद पुरूस्कार व ट्राॅफी व साथ ही अण्डर 10, 15, 19 वर्ग की बालिकाओं को प्रथम व द्वितीय स्थान पर 600 रूपये व 400 रूपये व ट्राॅफी और तृतीय स्थान से पाॅंचवे स्थान पर ट्राॅफी प्रदान की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web