बाल कलाकार कार्यक्रम में अनाथ बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान


बाल कलाकार कार्यक्रम में अनाथ बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

आईसेक स्वंय सेवी संस्था ने बेदला माताजी स्थित धाकड़ गार्डन में आज अनाथ एवं निर्धन बच्चों के लिये बाल कलाकार नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 700 से अधिक बच्चों ने विविध प्रकार के आयोजन में भाग लिया। इस आयोजन ने इन बच्चों के चेहरे पर भूल चुके मुस्कान को लौटाने का कार्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा व्यास थी।

 
बाल कलाकार कार्यक्रम में अनाथ बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

आईसेक स्वंय सेवी संस्था ने बेदला माताजी स्थित धाकड़ गार्डन में आज अनाथ एवं निर्धन बच्चों के लिये बाल कलाकार नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 700 से अधिक बच्चों ने विविध प्रकार के आयोजन में भाग लिया। इस आयोजन ने इन बच्चों के चेहरे पर भूल चुके मुस्कान को लौटाने का कार्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा व्यास थी।

आयेाजन का मुख्य उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत निर्धन एवं अनाथ बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना था। कार्यक्रम में शहर के 25 से अधिक राजकीय विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन में धाकड़ गार्डन, महावीर इन्टरनेशनल, मोमस घर का खाना, एम आर कन्सलटेन्सीस एण्ड इंजीनियर, नारायण सेवा संस्थान, शकुन्तला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, हैपनिंग द पार्टी स्टोर, विद्या साउण्ड, सेलिब्रेशन माॅल, स्पेक्ट्रम, गीतांजली काॅलेज, शेड्स आॅफ उदयपुर, मार्की माॅम्पस, जय स्टेशनर्स, पेसिफिक इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाजी, गायत्री सेवा संस्थान, हेरिटेज गर्ल्स स्कूल, नरेश प्रजापति विद्यालय, वीवो, ग्राम पंचायत भुवाणा, ताज लेक पैलेस एवं होटल रेडिसन का सहयेाग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags