एस एम एस आधारित वोटर हेल्पलाइन शुरू
आम चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एस एम एस आधारित वोटर हेल्पलाइन सुविधा सभी विधानसभा क्षेत्रों में आरंभ कर दी गई है।
आम चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एस एम एस आधारित वोटर हेल्पलाइन सुविधा सभी विधानसभा क्षेत्रों में आरंभ कर दी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह के अनुसार मतदाता को हेल्पलाइन के मार्फत मतदाता सूची में अपना नाम व मतदान केन्द्र की जानकारी मिल सकेगी। इसके तहत प्रथम विकल्प में अपने नाम व मतदान केन्द्र के लिए VOTERJ <संबंधित मतदाता का पहचान पत्र संख्या> जैसे कि VOTERJ <IMA/09297117> टाइप कर मोबाइल संख्या 9251092103 पर एसएमएस करना होगा। कुछ ही सैकेण्ड्स में मतदाता के मोबाइल पर वांछित सूचना मिल जायेगी।
इसी प्रकार द्वितीय विकल्प के तहत संबंधित ईआरओ एवं बीएलओ का नाम व मोबाइल संख्या की जानकारी मतदाता VOTERJ M <संबंधित मतदाता का पहचान पत्र क्रमांक> टाइप कर मोबाइल 9251092103 पर एसएमएस कर प्राप्त कर सकता है।
वोटर हेल्पलाइन सेन्टर स्थापित :-
मतदाता सूची पुनरीक्षण के चलते आमजन को मतदाता सूची एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक के कमरा संख्या 114 में वोटर हेल्पलाइन सेन्टर की स्थापना की गई है। कक्ष के दूरभाष क्रमांक 1077 एवं 2414620 है। यह सेन्टर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक क्रियाशील रहेगा। हेल्पलाइन नॉडल ऑफिसर सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) को बनाया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal