पिकनिक के दौरान भी किए समाज सेवा के कार्य
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रणकपुर की हरियाली वादियों एंव कुंभलगढ़ स्थित परसराम महादेव की तलहटी में माना रिसोर्ट में कल एक पिकनिक आयोजित की गई। पिकनिक के दौरान क्लब सदस्यों एंव पदाधिकारियों ने खेलकूद, मनोरजंक एंव ज्ञानवर्धक गतिविधियों के बीच समाज सेवा के कार्य भी सम्पन्न किए।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रणकपुर की हरियाली वादियों एंव कुंभलगढ़ स्थित परसराम महादेव की तलहटी में माना रिसोर्ट में कल एक पिकनिक आयोजित की गई। पिकनिक के दौरान क्लब सदस्यों एंव पदाधिकारियों ने खेलकूद, मनोरजंक एंव ज्ञानवर्धक गतिविधियों के बीच समाज सेवा के कार्य भी सम्पन्न किए।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि पिकनिक में 125 सदस्यों ने भाग लिया। उनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियेागिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पुरूस्कार सुरेश कुमार जैन, अनंत अग्रवाल, निधि बाहेती, बेस्ट ड्रेस में नक्षत्र तलेसरा व डॅा. प्रदीप कुमावत, गीत प्रतियोगिता में आर. के. सुखवाल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रचना शाह के विजेता रहने पर पुरूस्कृत किया गया।
मेहता ने बताया कि पिकनिक चेयरमेन सुभाष सिंघवी के संयोजन में आस-पास क्षेत्र में 51 पौधों का रोपण किया गया तथा ग्रामीण जनता को पर्यावरण सरक्षण के बारें में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, सुरजीत कौर छाबड़ा, डॅा. प्रदीप कुमावत, साधना महेता, आशा जैन, डॅा. अजय मुर्डिया सहित 125 सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal