समाज-सेवियों ने कि डस्टबीन देने की घोषणा, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने किया दिवारों पर कलर


समाज-सेवियों ने कि डस्टबीन देने की घोषणा, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने किया दिवारों पर कलर

रोड़वज व्यापार संघ, केन्द्रिय बस स्टेण्ड, उदयपुर, समाज-सेवियों ने कि डस्टबीन देने की घोषणा, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने किया दिवारों पर कलर, विवेकानन्द स्वच्छता पखवाड़े का छठा दिन सम्पन्न

 
समाज-सेवियों ने कि डस्टबीन देने की घोषणा, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने किया दिवारों पर कलर

रोड़वेज व्यापार संघ उदयपुर एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विवेकानन्द स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत छठे दिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने संभागीय संयोजक इरशाद चैनवाला के नेतृत्व में बस स्टेण्ड की एन्ट्री दिवारों पर कलर किया एवं स्वच्छता की। सफाई करने वालों में अब्दुल करीम दिवान, जाकिर हुसैन शाह, मुहम्मद शहिद सक्का, सैय्यद मो. जुबेर, खालिद हुसैन, मंच की महिला संभागीय संयोजक रजिया शाह, मुमताज खां पठान, मो. इस्माईल आर्मी, मो. हारुन, अब्दुल सलाम शेख, मो. हुसैन शेख, रासिद भाई, फिरोज खान, अल्ताफ खान, अल्ताफ हुसैन, रिजवान खान, इलियास मक्कड़ आदि ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई।

व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, भाजपा नेता सुशील जैन ने किया। व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक श्री शास्त्री के आग्रह पर भाजपा नेता व समाज सेवी श्री प्रकाश अग्रवाल ने बस स्टेण्ड में 50 बड़े डस्टबीन देने की घोषणा की। इस पर व्यापारियों ने उनका स्वागत किया।

व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीमती बबीता आर्य ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े से प्रभावित होकर कई संगठन अपनी टीम के साथ स्वप्रेरित होकर बस स्टेण्ड की सफाई में लग रहे है। राजस्थान मोट्यार परिषद के प्रदेषाध्यक्ष शिवदान सिंह झोलावत के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अनिस मालसरीया, लाखन सिंह, रामचन्द्र मीणा, तेजभान, देवदत्त सेन, रामलाल आदि ने बस स्टेण्ड की पार्किंग आदि की सफाई की। रोड़वेज व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक एवं युवा बोर्ड के सदस्य डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी अपनी टीम के साथ कल 18 जनवरी 2017 को प्रातः 10.30 बजे रोड़वेज बस स्टेण्ड में सफाई करेंगे एवं दौरा करेंगे।

रोड़वेज के मुख्य प्रबन्धक दीपेश नागर ने यात्रियों से अपील की है कि वे रोड़वेज परिसर एवं बसों में गंदगी ना करें। यह बस स्टेण्ड सभी का है और इसको स्वच्छ रखने का आग्रह किया है। श्री नागर ने बताया कि 9 लोगो के मुत्र एवं 12 लोगों के धुम्रपान करने का चालान बनाया है। श्री नागर ने रोड़वेज स्थित सुलभ शौचालय के मैनेजर को निर्देश दिये कि वे आसपास गंदगी ना करें। सुलभ शौचालय का रंगरोगन एवं आधुनिकीकरण करें।

रोड़वेज बस स्टेण्ड के चौकी प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि बस स्टेण्ड में पुरी रात्री में यात्रियो की सुरक्षा हेतु पुलिस कांस्टेबल की नियुक्ति कर दी गई है। श्री सत्यनारायण ने बताया कि अनाधिकृत व्यक्तियों को बस स्टेण्ड में सोने पर कार्यवाही की जायेगी एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिये महिला कांस्टेबल तैनात है। श्री सत्यनारायण ने बताया कि शराब पीकर बस स्टेण्ड में आने वाले दो शरारती तत्वों को पकड़कर कार्यवाही की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags