बेजुबान जानवरों की मदद में आगे आ रहे समाजसेवी


बेजुबान जानवरों की मदद में आगे आ रहे समाजसेवी
 

सहेली नगर निवासी प्रशांत कोठारी व आदर्श नगर निवासी कुणाल दोशी लाॅक डाउन के समय से ही प्रतिदिन बेजुबान जानवरों के लिये हरे चारे की व्यवस्था कर रहे है। 
 
बेजुबान जानवरों की मदद में आगे आ रहे समाजसेवी

उदयपुर 21 अप्रैल 2020 । जब से शहर में लाॅक डाउन लगा है तब से इंसानो के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी खान-पान की समस्या आ खड़ी हुई है। इंसानो के लिये तो मनुष्य व्यवस्था कर रहा है लेकिन जानवरों के लिये बहुत कम लोग मदद कर पा रहे है। 

ऐसे में सहेली नगर निवासी प्रशांत कोठारी व आदर्श नगर निवासी कुणाल दोशी लाॅक डाउन के समय से ही प्रतिदिन बेजुबान जानवरों के लिये हरे चारे की व्यवस्था कर रहे है। प्रशान्त कोठारी का कहना है कुणाल के साथ मिलकर प्रतिदिन अपनी गाड़ी में 80 पुली हरे चारे की लेकर निकल जाते है और जहाँ भी गाय-भैंस दिखाई देती है उन्हें खाने के लिये दे देेते है। 

कोठारी ने बताया कि प्रतिदिन भुवाणा सर्किल, प्रतापनगर, आर के पुरम, बलीचा, गोवर्धन विलास, सेक्टर 14, रेती स्टैंड, सवीना, हिरणमगरी सेक्टर 6, 4, 3, सेवाश्रम, सिख कॉलोनी, फतह स्कूल रोड, उदियापोल, सूरजपोल, देहली गेट, कोर्ट चौराहा, आयड़, 100 फीट रोड, शोभागपुरा सर्किल, फतहपुरा चौराहा और सहेली नगर में गायों को चारा उपलब्ध कराते है, आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal