
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले पंाचवें नि:शुल्क सामूहिक विवाह में स्वजातिय बन्धुओं को आमंत्रित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ की विभिन्न दरगाहों, मस्जिदों एवं मोहल्लों में जाकर नि:शुल्क सामूहिक विवाह में अपने बच्चों की शादी कराने के लाभों के बारें में समझाया। सामूहिक निकाह में में शादी कर इससे संबंधित लिये जाने वाले कर्ज से तो मुक्ति पा ही सकते है साथ ही घर में शौचालय बना सकते है एवं रोजगार के साधन भी उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने बताया कि अगले दो माह में संभाग के विभिन्न गांवों में जाकर समाज के लोगों को इसमें भागीदारी के लिए निवेदन किया जाएगा। चित्तौडगड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सेन्टर इन्चार्ज अफसाना पठान ने बताया कि सोसायटी की ओर से दुल्हनों को मेहंदी,सिलाई, कम्प्यूटर का 3 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। चित्तौडगढ़ की असरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की टीम की ओर से डॉ. खलील अगवानी ने असरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दकी नूरी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं जनहित कार्यो के कारण उनका सम्मान किया। समारोह के मुख्य अतिथि केबीसी विजेता ताज मोहम्मद रंगरेज थे जबकि अध्यक्षता सावा के साजिद हसैन ने की। कार्यक्रम समन्वयक सलीम अगवानी ने बताया कि पंाचवे शादी सम्मेलन के लिए 17 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। आयोजन के लिए शीघ्र ही विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर रविवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत देवस्थान विभाग द्वारा भरवाये जा रहे फार्म भरवाने एवं चिकित्सकीय प्रमाण पत्र उपलब्ध करवानें हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरे में अफसाना पठान, सलीम अगवानी, डॉ. इकबाल सागर, मातृत्व सेवा सदन के अध्यक्ष सी.पी.सालवी, सन्जूृ राही मौजूद थे।