भक्ति संध्या में झूमे समाजजन
तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में कल शाम टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित विराट भक्ति संध्या में भजन गायकों द्वारा मधुर मधुर स्वरलहरियां गूंजी, और माहौल भक्तिमय हो गया।
तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में कल शाम टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित विराट भक्ति संध्या में भजन गायकों द्वारा मधुर मधुर स्वरलहरियां गूंजी, और माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में बैंगलोर की ख्यातनाम भजन गायिकाओं हेमलता पीपाड़ा, सोनल पीपाड़ा ने प्रस्तुतियां दीं और कई सुंदर गीतों की प्रस्तुति पर तेरापंथ समाजजनों से खचाखच भरा हॉल झूम उठा। गायिकाओं ने दर्शक दीर्घा में जाकर भी गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर महिलाएं व युवा मुग्ध हो गए।
मुख्य संयोजक रमेश डागलिया ने बताया कि दोनों बहनों ने सुमधुर आवाज में मंगलाचरण प्रस्तुत किया। स्थानीय राकेश चपलोत एवं रवि बोहरा की प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया।
शासनसेवी विजयकुमार सुराणा की पुण्य स्मृति में सायरदेवी सुराणा के सौजन्य से ‘महिमा भीखण री’ आयोजित इस विराट भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि राज एवं सोनू, हर्ष एवं दीपिका सुराणा थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डालचंद रमेश डागलिया, देवीलाल अरुण कोठारी, रूपलाल, विमल, विहान डागलिया तथा माणक मनीष नाहर थे। अतिथियों का स्वागत तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता ने किया। संध्या का सफल संचालन करते हुए आभार अभिषेक पोखरना ने व्यक्त किया।
अतिथियों को तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने शॉल ओढ़ाकर, मंत्री अर्जुन खोखावत ने तिलक कर सम्मान किया वहीं महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चौधरी ने उपरणा ओढ़ाया। दीपक सिंघवी एवं प्रदीप सोनी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal