सोजतिया क्लासेज ने कराया संभागीय स्तर ओलिंपियाड
सोजतिया क्लासेज़ की ओर से आज संभाग स्तरीय ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 60 से ज्यादा केन्द्रों पर 6 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगी परिक्षाओं में विधार्थियों की रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सोजतिया क्लासेज के फाउण्डर प्रो.रणजीत सिंह सोजतिया ने […]
The post
सोजतिया क्लासेज़ की ओर से आज संभाग स्तरीय ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 60 से ज्यादा केन्द्रों पर 6 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगी परिक्षाओं में विधार्थियों की रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
सोजतिया क्लासेज के फाउण्डर प्रो.रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि इतनी अधिक संख्या में विधार्थियों का परीक्षा में भाग लेना इनका प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ती रूचि को प्रदर्शित करता हैं।
सोजतिया क्लासेज के निदेषक डा.महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इस परीक्षा में वे विधार्थी शामिल हुए जो बैंक-पीओ, बैंक क्लर्क, आर.ए.एस., नेट तथा स्लेट, पटवारी, शिक्षक तथा राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 5,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000 तथा तृतीय पुरस्कार 2,000 रूपये नकद रखा गया है साथ ही बड़ी राषि की स्कालरषिप भी प्रदान की जायेगी।
सोजतिया क्लासेज के निदेषक सी.ए. राहुल बड़ाला ने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को एक हजार रूपये का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जायेगा। यह परीक्षा बैंक , शिक्षक भर्ती , पटवारी, कांस्टेबल आर.ए.एस., आर्इ.ए.एस. एवं नेटस्लेट की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिये अत्यन्त उपयोगी साबित हुर्इ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal