चिमनी व लालटेन का स्थान लेंगी सोलर लेम्प्स


चिमनी व लालटेन का स्थान लेंगी सोलर लेम्प्स

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को कोटड़ा के राय, मेरपुर, मालवीया, पावटीकला में वन विभाग के माध्यम से अविद्युतिकृत परिवारों के सदस्यों को सोलर लेम्प्स वितरित किए। मुंबई के इको सोल्यु

 
चिमनी व लालटेन का स्थान लेंगी सोलर लेम्प्स
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को कोटड़ा के राय, मेरपुर, मालवीया, पावटीकला में वन विभाग के माध्यम से अविद्युतिकृत परिवारों के सदस्यों को सोलर लेम्प्स वितरित किए। मुंबई के इको सोल्युशंस ट्रस्ट द्वारा यह लेम्प्स वन विभाग को उपलब्ध करवाए गए थे। इस अवसर पर उनके साथ सांसद अर्जुन लाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उपवन संरक्षण ओमप्रकाश शर्मा, कोटड़ा प्रधान मुरारी लाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक हजार सोलर लेम्प्स वितरित किए गए। उन्होने बताया कि अभी तक कोटड़ा तहसील के 41 हजार अविद्युतकृत घरों में से साढ़े दस हजार घरों में सोलर लेम्प्स वितरित कर दिए गए हैं। कुलस्ते ने मेरपुर नाके पर स्टेट मेडिशनल प्लांट्स बोर्ड के वित्तीय सहयोग से निर्मित लघु वन उपज प्रसंस्करण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होने प्राकृतिक संसाधन आधारित लघु वन उपज का मूल्य संवर्धन कर आदिवासियों द्वारा एलोवेरा ज्यूस, जेल, शेम्पू, साबुन, अगरबत्तियां, हर्बल गुलाल, सीताफल पल्प बनाने तथा शहद संग्रहण आदि गतिविधियों को सराहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags