सैनिक,पुलिस एवं सरकारी कर्मचारी झूमे भक्ति गीतों पर


सैनिक,पुलिस एवं सरकारी कर्मचारी झूमे भक्ति गीतों पर

यूनाईटेड वर्ल्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का 9 दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-2018 आज से सौ फीट रौड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन देश की सेवा के लिये हर तत्पर रहने वाले सैनिकों, पुलिस, जिला प्रशासन, अन्य राजकीय कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ गरबा खेलकर इस उत्सव को अपने तरह से एन्जाॅय किया।

 

सैनिक,पुलिस एवं सरकारी कर्मचारी झूमे भक्ति गीतों पर

यूनाईटेड वर्ल्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का 9 दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-2018 आज से सौ फीट रौड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन देश की सेवा के लिये हर तत्पर रहने वाले सैनिकों, पुलिस, जिला प्रशासन, अन्य राजकीय कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ गरबा खेलकर इस उत्सव को अपने तरह से एन्जाॅय किया।

फाउण्डेशन उदयपुर के चेयरमेन अरूण माण्डोत ने बताया कि प्रथम दिन उत्सव में सैनिक, पुलिस, एनसीसी विंग उदयपुर, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, आईजी,एसपी कार्यालय के कर्मचारी, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने इस उत्सव का पूर्ण आनन्द लिया।

Download the UT App for more news and information

आज के मुख्य अतिथि 10 राज बटालियन एनसीसी के कर्नल सुभाकर त्यागी, 5 राज बटालियन एनसीसी के कर्नल प्रवीण देव, उदयपुर मिलिट्री केंट के कर्नल उत्तम दीक्षित, कर्नल के.एस.मकहल, मेजर भावना, केप्टन सुम्मी, श्रीमती रोहिणी जेमवल, श्रीमती दीपाली गौड, एनसीसी के केप्टन अदितीसिंह थे।

सभी ने लाइव डीजे एवं माता के भजनों व फिल्मी गीतों पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी झूमते नजर आयें। प्रतिदिन 15 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसमें करीब 1 लाख रूपयें से अधिक के पुरूस्कार दिये जायेंगे। डांडिया उत्सव प्रतिदिन सांय साढ़े 6 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक चलेेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal