सोमानी की जीत ने दिखायी एकता की राह

सोमानी की जीत ने दिखायी एकता की राह

द इन्स्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया के सेन्ट्रल इण्डिया रिजनल कोन्सिल(सीआईआरसी) के चुनावों में 61 वर्ष बाद उदयपुर से प्रतिनधित्व देने वाले युवा चार्टर्ड अकाउन्टेनट सीए देवेन्द्र सोमानी ने उदयपुर जेसे शहर में एकता की राह दिखायी है। यदि यही एकता आगे भी कायम रही तो निःसंन्देह उदयपुर को शीघ्र ही सेन्ट्रल कौंसिल में भी प्रतिनधित्व मिलेगा।

 

सोमानी की जीत ने दिखायी एकता की राह

द इन्स्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया के सेन्ट्रल इण्डिया रिजनल कोन्सिल(सीआईआरसी) के चुनावों में 61 वर्ष बाद उदयपुर से प्रतिनधित्व देने वाले युवा चार्टर्ड अकाउन्टेनट सीए देवेन्द्र सोमानी ने उदयपुर जेसे शहर में एकता की राह दिखायी है। यदि यही एकता आगे भी कायम रही तो निःसंन्देह उदयपुर को शीघ्र ही सेन्ट्रल कौंसिल में भी प्रतिनधित्व मिलेगा।

उक्त बात आज न्यू भूपालपुरा स्थित राजविलास में गार्डन में उदयपुर स्टडी सर्किल की ओर से देवेन्द्र सोमानी के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में सीए वक्ताओं ने कहीं। सीए निर्मल सिंघवी ने कहा कि सोामनी की जीत ने देश की सीए की सर्वोच्च संस्था को उदयपुर की ओर देखने के लिये मजबूर कर दिया। सीए डॉ. महावीर चपलोत ने कहा कि सोमानी की जीत एक सामूहिक प्रयास था। जिसे नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता। सोमानी की जीत में उनके धेर्य एवं मजबूत इच्छाशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब सेामानी युवा सीए के रोड़ मेप बनाकर आगे बढ़े सभी सदस्य उनके साथ है। अब उन सीए सदस्यों के लिये भी नगर विकास प्रन्यास से भूखण्ड आवंटन को प्राथमिकता देनी चाहिये जो अब तक इससे वंचित है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सीए अंशुल मोगरा ने कहा कि सोमानी की पिछले 4 वर्षो की कड़ी मेहनत ने उन्हें आज इस मुकाम पर पंहुचाया है। यदि सभी सीए सदस्यों की एकता इसी प्रकार बनी रही तो शीघ्र ही उदयपुर ब्रान्च सेन्ट्रल कोन्सिल का भी सदस्य देगी। समारोह को आईसीएआई उदयपुर ब्रान्च चेयरमेन सीए पंकज जैन, सचिव सीए विशाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष सीए नरेश माहेश्वरी, सीकासा चेयरमैन सीए दिलीप कोठारी, वरिष्ठ सीए सुरेश न्याति, सीए सुरेश अजमेरा, सीए सतीश जैन सीए मोहन लाल देवपुरा, सीए राजेन्द्र जैन, सीए सजय जैन, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, सीए विमल सुराणा, बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीए राहुल बड़ाला, सृजन क्लासेज के सीए मनीष कपूर सहित अनेक वक्ताओं ने इस जीत को एतिहासिक बताया एव अभूतपूर्व बताया। कार्यक्रम का संचालन सीए नरेश माहेश्वरी एवं सीए दिलीप कोठारी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal