कभी तू ही मुझे रूलाती है
प्यार कहने को एक बहुत छोटा सा शब्द है पर जब आप इसमे पूरी तरह से डूब जाते हो तब इसके मायने समझ आते है। आपकी एक अलग दुनिया बन जाती है। आपका दिन वही से शुरू होता है और रत भी वही आ कर ख़त्म होती है अगर आपका प्यार आपके साथ है तो सब कुछ हसीन लगता है पर अगर वो नही तो कुछ नही।
प्यार कहने को एक बहुत छोटा सा शब्द है पर जब आप इसमे पूरी तरह से डूब जाते हो तब इसके मायने समझ आते है।
आपकी एक अलग दुनिया बन जाती है। आपका दिन वही से शुरू होता है और रत भी वही आ कर ख़त्म होती है अगर आपका प्यार आपके साथ है तो सब कुछ हसीन लगता है पर अगर वो नही तो कुछ नही।
कभी तू ही मुझे रूलाती है तो
कभी तू ही मुझे हसाती भी है …
कभी खुद बेवजह रूठ जाती है मुझसे तो
कभी तू ही आके मुझे मनाती भी है …
तू रोज मुझे अपनी प्यारी सी आवाज़ मे लोरी
सुनाके सुलाती भी है …
पर जब कभी तू गुस्सा हो के भूल जाती है
तो लगता हे मेरी नींद ही कही सो जाती है …
रात भर तेरी याद मे बीत जाती है
तकिये को गले लगा के रो लेता हू मैं
जब तू बहुत याद आती है
फिर जब सुबह तू मुझे उठाती है
तेरे साथ होने का एहसास कर्राटी है
तो लगता हे मुझमे एक नयी
जिंदगी भर जाती है ….
बस एसे ही मुझे प्यार करते रहना
मुझे खुश रहने की वजह मिल जाती है ….
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal