सोनल श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार जिंक के उप-मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं मुख्य प्रचालन अधिकारी नियुक्त
सोनल श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार वेदान्ता समूह की सीसा-जस्ता एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के उप-मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं पंकज कुमार मुख्य प्रचालन अधिकारी (स्मेल्टर्स) नियुक्त किये गए हैं।
सोनल श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार वेदान्ता समूह की सीसा-जस्ता एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के उप-मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं पंकज कुमार मुख्य प्रचालन अधिकारी (स्मेल्टर्स) नियुक्त किये गए हैं।
सोनल श्रीवास्तव हिन्दुस्तान जिंक में नियुक्ति से पहले लफार्ज़ इण्डिया में एग्जीक्यूटीव मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। सोनल श्रीवास्तव को फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल, कम्पलाइन्स, परजेच लीगल, ऑडिट, एम एण्ड ए, कैपिटल मार्केट फण्ड रेजिंग, स्ट्रेटेजी, बिज़नेस डवलपमेंट, डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट टेक्स, शेयर सर्विसेज एण्ड आईटी जैसे कई क्षे़त्रों में कार्य करने का अनुभव है। सोनल श्रीवास्तव ने बीआइटी सिंदरी से कैमिकल इंजीनियर तथा जेबीआईएमएस मुम्बई से मास्टर्स इन मैनेजमेंट में उपाधि हासिल की है।
पंकज कुमार हिन्दुस्तान जिं़क के नये मुख्य प्रचालन अधिकारी (स्मेल्टर्स) नियुक्त किये गये है। पंकज कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक एवं एक्सएलआरआई जमेषदपुर से पीजीडीबीएम की उपाधि हासिल की है। पंकज कुमार हिन्दुस्तान जिंक में नियुक्ति से पहले टाटा स्टील, मित्तल स्टील, स्टरलाईट कॉपर तथा अडानी पोर्टस जैसी कंपनियों में कार्य कर चुके हैं। पंकज कुमार की नियुक्ति से पहले विकास शर्मा हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी (स्मेलटर्स) थे। विकास शर्मा को वेदान्ता समूह की कंपनी बालको का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील दुग्गल ने कहा कि कंपनी भूमिगत खदानों का विस्तार तथा खनित धातु के उत्पादन में वृद्धि तथा उत्कृष्ट प्रबन्धन की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार एवं सोनल श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न कंपनियों में उच्च पदों पर दी गई सेवाएं एवं प्रोफेशनल अनुभव का कंपनी की प्रचालन संचालन एवं वित्तीय प्रबन्धन में सुधार आएगा।
हिन्दुस्तान जिंक का लक्ष्य भूमिगत खदानों के विस्तार के साथ खनित धातु का उत्पादन बढ़ाकर 12 लाख टन तथा चांदी का उत्पादन 1000 प्रति वर्ष टन करने का है। हिन्दुस्तान जिंक सौर ऊर्जा परियोजना विस्तार के तहत 115 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal