साथिन पुनश्चर्या प्रशिक्षण


साथिन पुनश्चर्या प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में राजकीय महिला विद्यालय में उदयपुर जिले की सलूम्बर, सराडा, भीण्डर, बडगांव एवं खैरवाडा ब्लॉक की कुल 98 साथिनों का तीन दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।

 
साथिन पुनश्चर्या प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में राजकीय महिला विद्यालय में उदयपुर जिले की सलूम्बर, सराडा, भीण्डर, बडगांव एवं खैरवाडा ब्लॉक की कुल 98 साथिनों का तीन दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।

इसमें साथिनों को महिलाओं से संबंधित विभिन्न अधिनियमों यथा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की सलाहकार श्रीमती ज्योत्सना शर्मा एवं श्रीमती शिल्पी जैन ने दी।

उपनिदेशक ओ.टी.सी. श्रीमती कविता पाठक ने जेण्डर संवेदनशीलता एवं टीकाकरण विषय पर जानकारी महेश आश्रम एवं पालनाघर संचालक देवेन्द्र अग्रवाल ने कन्या भू्रण हत्या रोकने एवं बेटी बचाओं संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिश ने बताया कि साथिनों को प्रशिक्षण में समूह गठन, मुख्यमंत्र्ी सातसूत्री कार्यक्रम, सामूहिक विवाह अनुदान योजना, प्रियदर्शिनी, स्वावलंबन, कलेवा एवं सबला आदि योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई।

बालिका मेले का आयोजन

साथिन पुनश्चर्या प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ब्लॉक बडगांव में आज किशोरी बालिका मेले का आयोजन किया गय मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा पोस्टर बनाना, निबंध लेखन, वाद विवाद, म्यूजिकल चेयर रेस एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि विकास अधिकारी बडगांव धनदान देथा ने किशोरी बालिकाओं शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की सीख दी। श्री देथा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिश, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती हर्षा शर्मा किशोरियों को पुरस्कार वितरित किए। अन्त में प्रचेता श्रीमती मनोरमा पारीक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags