एस पी ने चेताया प्रदर्शनकारियों को


एस पी ने चेताया प्रदर्शनकारियों को

दिनांक 20.07.2013 को कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म ‘बैड’ की शूटिंग के दौरान घटित घटनाक्रम को लेकर विगत दो दिन से शहर के कई संगठनों द्वारा पुलिस समर्थन की आड लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

 

दिनांक 20.07.2013 को कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म ‘बैड’ की शूटिंग के दौरान घटित घटनाक्रम को लेकर विगत दो दिन से शहर के कई संगठनों द्वारा पुलिस समर्थन की आड लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से, ऐसे सभी संगठनों को चेतावनी दी गई है कि, उनके द्वारा इस घटनाक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं कानून एवं शांति-व्यवस्था भंग नहीं की जावे; अन्यथा ऐसे लोगों/सगठनों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर विकास एस.भाले एवं जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मे किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और वे आपसी सामंजस्य से कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर अपनी ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्यता के कारण देश ही नहीं अपितु विश्व मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, जिससे प्रभावित होकर विदेशी पर्यटकों के साथ लाखों की संख्या में भी देशी पर्यटक उदयपुर घूमने आते हैं।

शहर की इसी विशेषता को देखते हुए देश एवं विश्व स्तर की फिल्मों की शूटिंग होती है, जिसके कारण यहॉ आने वाले पर्यटकों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्घि हो रही है, जिससे उदयपुर वासियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलता है।

पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मानवीय भूलों को मुद्दा बनाकर कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन में मतभेद की भ्रान्तियां फैलाकर जनता को गुमराह किया जाकर ज्ञापन एवं प्रदर्शन किये जा रहे हैं, जो उदयपुर की छवि एवं ख्याति के लिए अशोभनीय है।

शहर के प्रबुद्घजन से विनम्र अनुरोध है कि ऐसे स्वार्थी लोगों की बातों में आकर अपने शहर की छवि खराब न होने दें। पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से एकजुट होकर ऐसे स्वार्थी लोग, जो उदयपुर की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, के विरुद्घ सख्त कार्यवाही कर उदयपुर शहर की छवि को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रतिबद्घ हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags