मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर 1 जुलाई से


मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर 1 जुलाई से

1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने सोमवार को विभिन्न विभागों के संस्थाओं व अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठक कर कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।

 
मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर 1 जुलाई से

1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने सोमवार को विभिन्न विभागों के संस्थाओं व अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठक कर कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।

शैक्षणिक संस्थाओं व अन्य स्थानों पर होंगे शिविर

बैठक में मल्लिक ने बताया कि मतदाता सूची में नाम से वंचित पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, विश्वविद्यालय एवं अन्य स्थानों पर यह शिविर लगाए जाएंगे। ,

देश का कोई भी नागरिक कर सकता है आवेदन

जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत देश के किसी भी कोने में निवासरत पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु शिविर में आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र उसके मूल स्थान से संबंधित निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर वहीं पर उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि जनगणना के अनुसार उक्त तिथि तक जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 57 हजार से अधिक व्यक्ति निवासरत है। उनके नाम जोड़ने का लक्ष्य रखकर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने मे सक्षम हो सके। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है, नाम जोड़ने के निर्धारित आवेदन के साथ जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड आवश्यक है। ़

राजनैतिक दलों से पूर्ण सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य सतत प्रक्रिया है। लोगों को जागरूक रहकर इसमे नाम जुड़वाना चाहिए। प्रतिवर्ष नवीन मतदाता सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध करवाकर आपत्तियां मांगी जाती है। जिला कलक्टर ने राजनैतिक दलों से अपील की कि वे पूर्ण सहयोग करते हुए लोगों को प्रेरित करें एवं कार्यक्रम को सफल बनावें।

बैठक में एडीएम (प्रशासन) सी.आर.देवासी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के दिनेश दवे व पंकज पालीवाल, भारतीय जनता पार्टी के रोशनलाल जैन, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागों तथा शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags