तम्बाकू खाने व बेचने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान, 5905 चालान काटे
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ राघवेन्द्र राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गुलाबबाग, पिछोला, दूध तलाई, हिरणमगरी से.14, प्रतापनगर, डबोक आदि क्षेत्रों में तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान बनाये गये। इनके द्वारा कोटपा की धारा 7 (तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर 85 प्रतिशत भाग पर स्पष्ट चेतावनी इंगित हो) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये नाडाखाडा क्षेत्र में मै. डीएम मार्केटींग का निरीक्षण किया गया जहॉ पर संस्थान माह का आखिरी दिन होने के कारण बंद पाया
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत माह का अन्तिम दिवस होने के कारण जिले में सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग करने वाले एवं तम्बाकू उत्पादों के विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में कोटपा की धारा 4, 5, 6 एवं 7 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ राघवेन्द्र राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गुलाबबाग, पिछोला, दूध तलाई, हिरणमगरी से.14, प्रतापनगर, डबोक आदि क्षेत्रों में तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान बनाये गये। इनके द्वारा कोटपा की धारा 7 (तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर 85 प्रतिशत भाग पर स्पष्ट चेतावनी इंगित हो) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये नाडाखाडा क्षेत्र में मै. डीएम मार्केटींग का निरीक्षण किया गया जहॉ पर संस्थान माह का आखिरी दिन होने के कारण बंद पाया गया। हिरणमगरी से. 9 में आईटीसी के डीलर का निरीक्षण किया गया एवं डीलर महेन्द्र एजेन्सी को धारा 7 का हवाला देते हुये चेतावनी दी गई।
जिले के विभिन्न खण्डों में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं अन्य विभागो द्वारा कुल 5905 चालान काटे गये। खण्डों पर तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी एवं जन जागरूकता रैली/मैराथन दौड का आयोज किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव टांक एवं डॉ ओ.पी. कुलदीप, डॉ मनु मोदी समेत छः सदस्य दल द्वारा अम्बामाता, कलेक्ट्री, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, चॉदपोल क्षेत्र में कार्यवाही कर चालान काटे गये। चालान काटने का मुख्य उद्देश्य राजस्व अर्जन करना नहीं है, अपितु आमजन को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से बचाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न करें, इससे स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल प्रभाव पडता ही है, साथ ही आर्थिक रूप से भी इंसान कमजोर होता है। नशा नाश का द्वार है, इससे दूर रहने का आह्वान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal