जैन समाज की विशेष धर्म सभा: कल बंद रखेंगे अपना व्यवसाय


जैन समाज की विशेष धर्म सभा: कल बंद रखेंगे अपना व्यवसाय

गुजरात के जूनागढ़ स्तिथ सिद्धक्षेत्र गिरनार में जैन मुनि प्रबल सागर पर हुई जान लेवा हमले के विरोध में कल उदयपुर का जैन समाज विरोध प्रदर्शन करेगा और अपनी व्यवसाय भी बंद रखेंगे, यह फैसला आज हुई प्रबल जैन समाज की सभा में आचार्य सुकुमालनंदी ने लिया।

 

जैन समाज की विशेष धर्म सभा: कल बंद रखेंगे अपना व्यवसाय

गुजरात के जूनागढ़ स्तिथ सिद्धक्षेत्र गिरनार में जैन मुनि प्रबल सागर पर हुई जान लेवा हमले के विरोध में कल उदयपुर का जैन समाज विरोध प्रदर्शन करेगा और अपनी व्यवसाय भी बंद रखेंगे, यह फैसला आज हुई प्रबल जैन समाज की सभा में आचार्य सुकुमालनंदी ने लिया।

31 दिसम्बर को कमंडल कुंड के पास जैन मुनि प्रबलसागर को एक आज्ञात व्यक्ति ने चाकु मारकर घायल कर दिया, जहा से उन्हें जूनागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया, उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही हैं।

मुनि पर हुए हमले के विरोध में आज सेक्टर-11 स्थित आदिनाथ भवन में आचार्य सुकुमालनंदी की अध्यक्षता में जैन समाज के लोगो ने बैठक कर घटना के विरोध की रणनीति बनाई। बैठक में सभी समाज बन्धुओ ने मुनि पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कल एक रैली कर कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। आचार्य सुकुमालनंदी ने बताया कि कल सभी जैन समाज के लोंगो अपने व्यवसाय भी दुकाने बन्द रखेंगे। और यह भी बताया कि, उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए अन्न का त्याग किया है।

आचार्य सुकुमालनंदी ने बताया कि मुनि प्रबलसागर आपना पहला चातुर्मास कर नवम्बर में गुजरात रवाना हो गए थे तथा जूनागढ़ के पास भवनाथ पहुंच 31 दिसम्बर को शिखर चढ़ना शुरू किया था और दिन में कमंडल कुंड के पास उनपर चाकू से हमला हो गया। आचार्य ने बताया कि हमलावर आरोपी को पकड़ लिया गया हैं।

आज हुईं बैंठक में दिगंबर जैन समाज के पारस सिंघवी, किरण जैन, ओम चित्तौड़ा और कई समाज बन्धु मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags