महाराणा प्रताप फिल्म का विशेष प्रदर्शन, बच्चे फिल्म के कलाकारों से मिले


महाराणा प्रताप फिल्म का विशेष प्रदर्शन, बच्चे फिल्म के कलाकारों से मिले

आलोक संस्कार विजन फिल्म्स एवं आलोक आडियो विज्यूअल्स प्रा.लि. के बैनर तले डॉ. प्रदीप कुमावत के निर्देशन में 5 साल के अथक प्रयासों से बनी ‘महाराणा प्रताप : दी फर्स्ट फ्रीडम फाइटर’ के वर्ल्ड प्रीमियर समाप्त होने के बाद सभी लोगों की मांग को देखते हुये फिल्म का विशेष प्रदर्शन मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सभागार […]

 

महाराणा प्रताप फिल्म का विशेष प्रदर्शन, बच्चे फिल्म के कलाकारों से मिले

आलोक संस्कार विजन फिल्म्स एवं आलोक आडियो विज्यूअल्स प्रा.लि. के बैनर तले डॉ. प्रदीप कुमावत के निर्देशन में 5 साल के अथक प्रयासों से बनी ‘महाराणा प्रताप : दी फर्स्ट फ्रीडम फाइटर’ के वर्ल्ड प्रीमियर समाप्त होने के बाद सभी लोगों की मांग को देखते हुये फिल्म का विशेष प्रदर्शन मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप के राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महाराणा प्रताप फिल्म में प्रताप की भूमिका निभाने वाले नारायण सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।

इस अवसर पर किरण माहेश्वरी ने कहा कि आज तक महाराणा प्रताप पर कोर्इ फिल्म नहीं बना पाया लेकिन उदयपुर के डॉ. प्रदीप कुमावत ने इस मिथक को तोड़ा। यह राजस्थान सहित पूरे देश के लिये गौरव की बात है। उनकी पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि लोगों के मन में प्रताप के प्रति क्या भावना है इसका अन्दाज इस बात से लगाया जा सकता है कि लोगों की मांग को देखते हुये डॉ. प्रदीप कुमावत को फिल्म का विशेष प्रदर्शन करना पड़ा।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक डॉ . कुमावत ने कहा कि फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 अक्टूबर को समाप्त हो गया था, लेकिन उदयपुरवासियों की मांग को देखते हुये आज एक विशेष प्रदर्शन रखा गया।

इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने बताया कि उदयपुरवासियों के मन में महाराणा प्रताप के प्रति जो आस्था है यह देखकर मन को बहुत ख़ुशी मिली। मैंने यह फिल्म यही सोच कर बनार्इ थी और यह एक विशेष शो इस बात का प्रमाण है कि उदयपुरवासियों के साथ पूरे देश में महाराणा प्रताप के प्रति लोगों का विश्वास है।

इस अवसर पर कुमावत ने अपने माता-पिता, आलोक संस्थान के बच्चे, अध्यापक, सारे साथी कलाकारों का, नारायण सिंह सीसोदिया, मनमोहन भटनागर, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, प्रेम भण्डारी, रामेश्वर सोनी, माधव दरक, सारे योद्धाओं का, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, वन विभाग का, इतिहासकारों का, संजय सोनी व अन्य, प्रिंट मीडिया का, इलेक्ट्रोनिक मीडि़या सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप फिल्म में प्रताप की भूमिका निभाने वाले नारायण सिंह सिसोदिया बच्चों से रूबरू हुये। इसमें बच्चों ने कलाकारों से प्रश्न पूछे जिनके इन्होंने उत्तर दिये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags