मॉं एवं शिशु स्वास्थ्य पर 10 जिलों में विषेष जनचेतना अभियान


मॉं एवं शिशु स्वास्थ्य पर 10 जिलों में विषेष जनचेतना अभियान

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य के 10 जिलों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (वात्सल्य) पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य के 10 जिलों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (वात्सल्य) पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से अभियान के तहत उदयपुर सहित राजसमन्द, डॅूगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, धौलपुर एवं करौली में 33 विशेष जनचेतना कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

श्रीमती शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक विशेष जनचेतना कार्यक्रम के दौरान 10 गंावों सहित कुल 330 गॉंवों तक मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और संपूर्ण टीकाकरण, किशोरध्किशोरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर प्रचार.प्रसार कर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को जानकारी दी जाएगी।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि अभियान की शुरुआत जिले की ऋषभदेव पंचायत समिति की मसारों की ओवरी पंचायत में 27 अगस्त होगी जिसका शुभारंभ सांसद अर्जुन लाल मीणा एवं विधायक नानालाल अहारी करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags