स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विशेष जनचेतना कार्यक्रम शुक्रवार को टोकर में


स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विशेष जनचेतना कार्यक्रम शुक्रवार को टोकर में

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, उदयपुर द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य 'वात्सल्य' पर उदयपुर जिले की सेमारी पंचायत समिति की टोकर पंचायत के रा

 

स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विशेष जनचेतना कार्यक्रम शुक्रवार को टोकर में

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, उदयपुर द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ‘वात्सल्य’ पर उदयपुर जिले की सेमारी पंचायत समिति की टोकर पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 6 नवम्बर को विशेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसके लिए चलाए जा रहे पूर्व प्रचार अभियान के अर्तगत मंगलवार को कालीघाटी आंगनवाड़ी केन्द्र पर रस्साकसी एवं घोड़ासर के अटल सेवा केन्द्र पर म्युजिकल चेयर रैस प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में कालीघाटी सरपंच राधा मीणाए महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक शकुन्तला वैरवा एवं शीला रावत आदि ने माँ एवं बच्चों के बहुआयामी विकास से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान ग्रामीणों से किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य योजनाओं पर आधारित फिल्म एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से मातृ स्वास्थ्यए शिशु स्वास्थ्य और संपूर्ण टीकाकरणए किशोरध्किशोरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि सेमारी पंचायत समिति में 6 नवम्बर तक चलाए जाने वाले 5 दिवसीय प्रचार अभियान के दौरान अनेक गांवों में स्थानीय जनता के बीच स्वस्थ शिशु प्रतियोगिताए म्युजिकल चेयर रैस एचित्रकलां तथा रस्साकस्सी

एबालीवाल, दौड़ तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी जैसी अनेक रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय विद्यालय परिसर टोकर में आयोजित विशेष जन चेतना कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस जनचेतना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा होंगे एवं प्रधान सोनल मीणाए उपखण्ड अधिकारी आरण्एलण्डामोर विशिष्ट अतिथि होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ए विकास अधिकारी वीरेन्द्र धनावतए बीसीएमओ डॉण् सईद अहमद एसीडीपीओ मोहनी परमार मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा क्षेत्र में फिल्म प्रर्दशनए फोटो प्रर्दशनीए साँस्कृृतिक कार्यक्रम एविशेष जनचेतना कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यकर्ता एआशा सहयोगनी एवं ग्रमीण महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags