एवीवीएनएल का विशेष स्वच्छता व सुरक्षा अभियान जारी
राज्य सरकार एवं अजमेर डिस्कॉम के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की शहरी योजना अनुरूप अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता व सुरक्षा अभियान जारी कर रखा है।
राज्य सरकार एवं अजमेर डिस्कॉम के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की शहरी योजना अनुरूप अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता व सुरक्षा अभियान जारी कर रखा है।
विगत एक माह में इसके तहत बिजली पोलों पर लगे हुए 992 अनाधिकृत विज्ञापन होर्डिंग्स को हटाकर शहर को खुबसूरत बनाया गया, इसी के तहत शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर खुले पैनल बोक्सों में ढक्कन लगाकर खुली केबलों को सुरक्षित किया गया, जिनमें 134 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के प्रयास किये गये हैं।
शहर में 69 स्थानों पर ढीलें बिजली तारों को कसनें एवं विद्युत लाइनों पर आ रही पेडों की टहनियों को हटाने का काम किया गया।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता के. एस. सिसोदिया ने बताया कि मुख्य मार्गों पर अवरोधक के रूप में लगे 45 अनुपयोगी पोलो को हटाकर यातायात सुगम करने की कोशिश की गई, वहीं 116 बिजली टॉवर एवं खम्भों को साफ सफाइ्र्र कर रेड आक्साइड एवं एल्युमिनीयम पेन्ट किया गया है।
उक्त अभियान स्वच्छता की दृष्टि से आगे भी जारी रहेगा तथा विद्युत लाइनों पर आ रही पे$डों की टहनियाँ को हटाने एवं बिजली खम्भों पर लगाए गए अनधिकृत होर्डिंग एवं विज्ञापनों को हटाने के लिए नागरिक अपनी शिकायत बिजली विभाग के कार्यालय एवं कॉल सेन्टर पर दर्ज करा सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal