डेन्टल कांफ्रेस के दूसरे दिन तकनीकी सत्रो में विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने दिये व्याख्यान


डेन्टल कांफ्रेस के दूसरे दिन तकनीकी सत्रो में विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने दिये व्याख्यान

इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन की उदयपुर शाखा के आतिथ्य में तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट डेन्टल कांफ्रेस के दूसरे दिन आज दो अलग-अलग सभागारों में देशभर से आए विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने अपने-अपने व्याख्यान देकर प्रतिभागियों को डेन्टल मेडिकल क्षेत्र में उपचार की नई तकनीक पर विस्तारपूर्वक डेमोट्रेशन देते हुए जानकारी दी।

 

डेन्टल कांफ्रेस के दूसरे दिन तकनीकी सत्रो में विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने दिये व्याख्यान

इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन की उदयपुर शाखा के आतिथ्य में तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट डेन्टल कांफ्रेस के दूसरे दिन आज दो अलग-अलग सभागारों में देशभर से आए विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने अपने-अपने व्याख्यान देकर प्रतिभागियों को डेन्टल मेडिकल क्षेत्र में उपचार की नई तकनीक पर विस्तारपूर्वक डेमोट्रेशन देते हुए जानकारी दी।

सहआयोजन सचिव डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि तकनीकी सत्रों में डॉ. रूम्पाविंग ने एस्टोटिक्स पर बात करते हुए टूटे दांतो की फिर से फिलिंग कर उनकी स्वाभाविकता बनाये रखने पर रोशनी डाली। डॉ. अभय लाम्बा ने इनप्लांट के जरिये सुन्दर मुस्कान, डॉ. जगदीश पई ने लेजर के प्रयोग से दंत चिकित्सा में बिना दर्द रूट केनाल्ट, बिलिचिंग, मसूड़ों मे कालापन निकालने पर प्रकाश डाला। डॉ. विनोद कुमार ने रूडकेनाल्ट उपचार में दूरबीन के उपयोग के महत्व को समझाया।

डॉ. सतीश भारद्धाज ने इनप्लांट में आने वाली समस्याएं और इलाज और डॉ. सोनल ने डेन्टल क्लीनिक में आ रही तकलीफो व उनके इलाज पर विस्तार से बताया। डॉ. जसविंदर तेजा ने उपचार के वक्त दांत निकालने के तुरन्त बाद इनप्लांट लगाने की विधि पर विस्तार से बताते हुए कहा कि इससे मसूड़ो और हड्डी की सुकड़न को रोका जा सकता है और मरीज भी बिना दांत के नहीं रहता है।

आयोजन सचिव डॉ. निखिल वर्मा ने बताया कि कांफ्रेस में विद्यार्थियों ने भी पत्रवाचन किये। जिसमें शोध पत्र व दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये नये प्रयोगों की जानकारी का आदान प्रदान किया। रविवार को भी डेन्टल स्टूडेन्ट अपना पत्र वाचन करेगे। कांफ्रेस स्थल पर एक ट्रेड फेयर भी लगाया गया है, जिसमें दंत चिकित्सा से जुड़े उपकरणो व आपरेशन मशीनो का कम्पनीयों ने प्रदर्शन किया। कांफ्रेस का समापन रविवार की शाम को होगा।

इन्डियन डेन्टल एसोसिएशन की प्रदेश शाखा के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विनोद बिहानी ने कांफ्रेस के उद्वेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांफ्रेस के आयोजन में विशेषज्ञो, प्रेक्टिस कर रहे दंत चिकित्सको और डेन्टल स्टूडेन्स का एक साथ एक ही स्थल पर मिलना होता है। जिससे वे अपने अनुभव व नवीनतम प्रयोगों के बारे में जानकारी का आदान प्रदान कर सके। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन दंत चिकित्सा को लेकर आमजन में जागरूकता लाने हेतु विविध नि:शुल्क कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें चिकित्सा का शिविर शैली, स्कूलों में दंत चिकित्सा शिक्षा की जानकारी दी जाती है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी दांतो के सामान्य रोगो से बचाव के लिए लोगों में ब्रश करने आदि की जागरूकता पर जानकारी दी जाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags