फतेहसागर में स्पीड बोट अनियंत्रित हुई, हादसे में बच्ची डूबी
फतेहसागर में अनियंत्रित स्पीड बोट के एक अन्य नाव से टकराने पर दुखद हादसे में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जयपुर के सात टूरिस्ट झील में स्पीड बोट पर सवार होकर बोटिंग का मज़ा ले रहे थे, उसी वक़्त स्पीड बोट अनियंत्रित होकर एक सवारी नाव से टकरा गई जिसके फ़लस्वरूप स्पीड बोट में सवार यात्री झील में डूबने लगे। मौके पर स्पीड बोट में सवार छह लोगो को तो कुशलतापूर्वक बचा लिया गया परन्तु एक बच्ची को नहीं बचाया जा सका। बच
फतेहसागर में अनियंत्रित स्पीड बोट के एक अन्य नाव से टकराने पर दुखद हादसे में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जयपुर के सात टूरिस्ट झील में स्पीड बोट पर सवार होकर बोटिंग का मज़ा ले रहे थे, उसी वक़्त स्पीड बोट अनियंत्रित होकर एक सवारी नाव से टकरा गई जिसके फ़लस्वरूप स्पीड बोट में सवार यात्री झील में डूबने लगे।
मौके पर स्पीड बोट में सवार छह लोगो को तो कुशलतापूर्वक बचा लिया गया परन्तु एक बच्ची को नहीं बचाया जा सका। बच्ची की तलाश जारी है। जहाँ पर हादसा हुआ वह जगह 40 फिट गहरी है। बचाये गए लोगो में एक की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार स्पीड बोट में सवार किसी यात्री ने लाइफ जैकेट्स नहीं पहनी हुई थी। जो कि एक गंभीर लापरवाही है।
Source: Zee Rajasthan
Note: We will update the situation as we receive confirmed reports.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal