बेणेश्वर धाम के विकास के लिए प्रार्थमिकता से कार्यों का चयन कर अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देेेश देवस्थान आयुक्त ने दिए ।
आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय बुधवार को बेणेश्वर धाम के विकास की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। प्रोजेक्ट ऑफिसर आरएसआरडीसी, अंबा लाल राठौर ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के टेंडर कर दिए गए हैं जिनमें आबूदरा घाटी विस्तार व विकास कार्य, रंगमंच- आराजी नंबर 21 जहां पर अभी रंगमंच है, वही निर्माण करने ,चेंजिंग रूम- 5 चेंजिंग रूम अलग अलग 5 जगह बनाए जायेंगे, फर्श रफ सीसी में बनेगा, पार्किंग- 2 पार्किंग प्रथम साबला ब्रिज के पहले व दूसरी रंगमंच के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनाई जानी है तथा वाल्मीकि धूणी से संबंधित कार्य मुख्य रूप से हैं।
राठौर ने दो नए कार्य प्रस्तावित किए जिन्हें सभी उपस्थित अधिकारियों व महानुभावों ने अपनी सहमति दी।
इन कार्यों में हनुमान मंदिर की सीढ़ियों तक आर सी सी स्टेप रिटेनिंग वॉल का कार्य नदियों के जल स्तर से हो रहे कटाव को रोकने के लिए 543.31 लाख व माही पुल के पास स्नान घाट के साथ अस्थि विसर्जन कुंड, दाह संस्कार केंद्र, पूजा तथा अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए 100.37 लाख का प्रस्ताव रखा गया।
राठौर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा उक्त दोनों कार्यों के फोरकास्ट एस्टीमेट देवस्थान विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। देवस्थान आयुक्त उपाध्याय ने निर्देश देते हुए कहा कि इसके प्रस्ताव शीघ्र ही सरकार को प्रेषित किए जाएंगे।