कोबरा की मौजूदगी से डर में बिताई पडोसी के घर में रात


कोबरा की मौजूदगी से डर में बिताई पडोसी के घर में रात

देबारी के नजदीक लोहार बस्ती में वीरेंद्र सिंह के केलूपोश घर के अंदर कोबरा साँप पिछले 24 घण्टे से था। डर के मारे घर वाले पडोसी के घर रात बिताई फिर वाइल्ड एनिमल एंड नेचर रेस्क्यू सोसाइटी के नंबर पर आज सवेरे कॉल कर संस्था के विक्रम जी सालवी से संपर्क कर अवगत कराया। संस्था की टीम के सदस्य जमना दास वैष्णव, कुलदीप सिंह और भरत औदीच्य मोके पर पहुच 5 फिट कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर सही सलामत वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।

 
कोबरा की मौजूदगी से डर में बिताई पडोसी के घर में रात

देबारी के नजदीक लोहार बस्ती में वीरेंद्र सिंह के केलूपोश घर के अंदर कोबरा साँप पिछले 24 घण्टे से था। डर के मारे घर वाले पडोसी के घर रात बिताई फिर वाइल्ड एनिमल एंड नेचर रेस्क्यू सोसाइटी के नंबर पर आज सवेरे कॉल कर संस्था के विक्रम जी सालवी से संपर्क कर अवगत कराया। संस्था की टीम के सदस्य जमना दास वैष्णव, कुलदीप सिंह और भरत औदीच्य मोके पर पहुच 5 फिट कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर सही सलामत वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।

संस्था अध्य्क्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों से निवेदन किया है किसी भी वन्य जीव को मारे नहीं आप हमें हमारी सोसाइटी wild animals and nature rescue centre को हेल्प लाइन नंबर 9887744804, 7665550047 पर सूचित करे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags