गीतांजली नर्सिंग में खेल सप्ताह का समापन


गीतांजली नर्सिंग में खेल सप्ताह का समापन

गीतांजली स्कूल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिग में चल रहे खेल सप्ताह का समापन सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को कॉलेज की डीन जयालक्ष्मी द्वारा पारितोषिक देकर किया गया। सभी प्रतियोगियों

 
गीतांजली नर्सिंग में खेल सप्ताह का समापन

गीतांजली स्कूल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिग में चल रहे खेल सप्ताह का समापन सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को कॉलेज की डीन जयालक्ष्मी द्वारा पारितोषिक देकर किया गया। सभी प्रतियोगियों को उत्साह वर्धन हेतु खेल प्रमाण पत्र दिये गए। इस बीच कॉलेज का सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

खेल सप्ताह में इनडोर गेम्स में कुकींग विदाउट फायर, ग्लास पेंन्टिग, मेहन्दी प्रतियोगिता, नेल आर्ट, सलाद प्रतियोगिता, इथनिक वियर, वेस डेकोरेशन, क्रिएटीव आर्ट प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता शामिल थे।

आउट डोर गेम में ट्रेकइवेंन्ट 100 मीटर बॉयज में बी.एस.सी नर्सिग तृतीय वर्ष के जयेश पाटीदार, ट्रेकइवेंन्ट 200 मीटर बॉयज में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष के कैलाश पाटीदार और ट्रेकइवेंन्ट 400 मीटर बॉयज में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष के गणपतदास एवं सुरेशराव (जी.एन.एम तृतीय वर्ष) विजेता रहें। ट्रेकइवेंन्ट 100 मीटर गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग तृतीय वर्ष की मेबीन, ट्रेकइवेंन्ट 200 मीटर गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष की रिन्शी राज और ट्रेकइवेंन्ट 400 मीटर गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष की जुबी, अर्पिता , दिव्या, रिन्शी, राज विजेता रही। कब्बडी प्रतियोगिता में जी.एन.एम प्रथम वर्ष ने बाज़ी मारी। टेबल टेनिस प्रतियोगिता बॉयज में पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्श के गजपाल सिंह और गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग तृतीय वर्ष की मेबिन जार्ज और शिवानी नागदा ने जीत हासिल की। थ्री लेग रेस गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष की दिव्या और जुबी एवं बॉयज में बी.एस.सी नर्सिग तृतीय वर्ष के लक्ष्यराज सिंह विजेता रहे। बेडमिंटन प्रतियोगिता गर्ल्स में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष की निकिता और जुबी और बॉयज में बी.एस.सी नर्सिग चतुर्थ वर्ष के अभिषेक और प्रथिक विजयी हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags