गीतांजली नर्सिंग में खेल सप्ताह शुरू
सोमवार 12 दिसम्बर को गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिग में खेल सप्ताह का शुभारंभ कॉलेज की डीन द्वारा मेराथन को हरी झंडी दिखाकर किया एवं उद्घाटन डॉ. किशोर पुजारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पीटल ने किया।
सोमवार 12 दिसम्बर को गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिग में खेल सप्ताह का शुभारंभ कॉलेज की डीन द्वारा मेराथन को हरी झंडी दिखाकर किया एवं उद्घाटन डॉ. किशोर पुजारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पीटल ने किया।
खेल सप्ताह के प्रथम दिन वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष के प्रतिभागियों ने बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष पर 2-0 से विजय प्राप्त की एवं क्रिकेट में बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष ने जी.एन.एम प्रथम वर्ष को 8 विकेट से हराया। केरम गर्ल्स प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्श के जुबी व निकीता एवं केरम बॉयज प्रतियोगिता में आश्विन व हर्षद ने बाज़ी मारी। शतरंज गर्ल्स प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष की तब्बसुम एवं बॉयज प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के प्रित सिंह ने जीत हासिल की।
खेल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में भुपेन्द्र मण्डलिया रजिस्ट्रार गीतांजली यूनिर्विर्सटी, डॉ. जयालक्ष्मी एल.एस. डीन गीतांजली स्कूल एवं कॉलज ऑफ नर्सिंग, राजीव पण्डया जी.एम.एच.आर. गीतांजली हॉस्पीटल, विजेन्द्र सिंह नर्सिंग अधीक्षक गीतांजली हॉस्पीटल आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal