एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस लि. की 14वीं एजीएम बैठक
एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद जैन ने कहा कि शहरों और गांवों में काम कर रहे कार्मिकों के सहयोग की बदौलत आज कंपनी का सालाना मुनाफा पिछले साल के मुकाबले ढाई गुणा बढ़ गया है। साथ ही वसूली की दर में भी कार्मिकों की सहभागिता से आशातीत कमी
एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद जैन ने कहा कि शहरों और गांवों में काम कर रहे कार्मिकों के सहयोग की बदौलत आज कंपनी का सालाना मुनाफा पिछले साल के मुकाबले ढाई गुणा बढ़ गया है। साथ ही वसूली की दर में भी कार्मिकों की सहभागिता से आशातीत कमी आ रही है।
यह बात जैन ने सोमवार को फतहपुरा स्थित होटल क्यू में कंपनी का आईपीओ आने के बाद पहली बार आयोजित 14वीं एजीएम बैठक में शिरकत करने आए शेयर होल्डर और कार्मियों के सम्मुख कही। इस अवसर पर संरक्षक गेंदालाल जैन, डायरेक्टर राजेश जैन व सीमा जैन भी उपस्थित थी।
विनोद जैन ने कार्मिकों और शेयर होल्डर को सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में कंपनी ने आईपीओ के तहत 20 रूपए पर शेयर अलॉट किया था। इसकी आज बीएसई पर मार्केट वेल्यू 450 प्रतिशत तक जा पहुंची है और कंपनी का मार्केट केप 75 करोड़ हो गया है। साथ ही आज कंपनी के शेयर की वेल्यू 93 रूपये है।
उन्होंने सभी के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल कंपनी का लोन पोर्टफोलियो 757 लाख रूपए था वह आज ढाई गुणा बढक़र 1889 लाख तक जा पहुंचा है। इसके अलावा नेट प्रोफिट में भी दुगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। यह उपलब्धियां कंपनी के भविष्य के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ऋण बढ़ाने के साथ-साथ इसकी वसूली पर भी पूरा ध्यान रखा है। इसी का परिणाम है कि आज वसूली 3.81 प्रतिशत से घटकर 1.03 फीसदी हो गई है। इस अंतर को हमें शून्य तक पहुंचाना है। उन्होंने कंपनी की भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जल्द ही 10 नए सैटेलाइट सेंटर शुरू किए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal