श्री नारायण भक्ति पंथ मेवाड़, उदयपुर की और से आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भक्ति सत्संग महा महोत्सव के तहत श्री विष्णु पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव मे इंदौर मध्यप्रदेश के श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक संत लोकेशानंद महाराज अपने मुखारविंद से भक्तों को विष्णु पुराण कथा का रसपान करायेंगे।
श्री नारायण भक्ति पंथ उदयपुर के अध्यक्ष बी.एस. कानावत ने मंगलवार को कथा के निमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस सात दिवसीय कथा मे उदयपुर संभाग सहित आस-पास के हजारों भक्तों को कथा के श्रवण का लाभ मिलेगा। कथा का आयोजन भुवाणा स्थित आई.टी.पी. ऑफिस के गार्डन मे 15 जनवरी से 21 जनवरी तक रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक होगा। रोजाना कथा के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा और अंतिम दिन 21 जनवरी को कथा के समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। विमोचन के दौरान युआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, आर.पी. शर्मा पूर्व सचिव नगर विकास प्रन्यास, पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत, बडगांव पंचायत समिति प्रधान खुबीलाल जी पालीवाल, भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा आदि लोग उपस्थित थे।
विष्णु अवतारों के साथ निकलेगी शोभायात्रा
श्री विष्णुपुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजक लोकेश कुमावत ने बताया कि श्री विष्णु पुराण कथा का शुभारंभ 15 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलां स्थित चारभुजा मंदिर से कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा मे विशेष रूप से भगवान विष्णु के 23 अवतारों की झांकिया रहेगी, जिसमे बच्चें ऊंट गाड़ियों पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों मे नजर आयेंगे। शोभायात्रा मे संत लोकेशानन्द महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा। संत श्री विष्णु पुराण ग्रंथ के साथ विशेष रथ मे बिराजित होकर शोभायात्रा मे शांिमल होंगे।
दिव्य उत्सव बढ़ायेगें कथा की शोभा
आयोजनकर्ता योगेश कुमावत ने बताया कि सात दिवसीय श्री विष्णु पुराण कथा मे आने वाले विभिन्न प्रसंगों के दौरान ब्रह्मोत्सव, महालक्ष्मी उत्सव, भगवान विष्णु अवतार दर्शन और छप्पन भोंग महोत्सव कथा के प्रसंगों को जीवंत करेंगे। इन दिव्य उत्सवों को मनाने के लिए भक्तों द्वारा विशेष तरह की झांकिया कथा के प्रसंग अनुसार प्रस्तुत की जाएगी।
भक्तों को लाने ले जाने के लिए वाहन सुविधा
दुर्गेश कुमावत ने बताया कि कथा को सफल बनाने के लिए व्यवस्था समिति का गठन किया गया है साथ ही कथा स्थल तक भक्तों को लाने एवं ले जाने के लिए सुखेर, सापेटिया, फतहपुरा, बडगांव, सुरजपोल, चांदपोल, देवाली, पहाड़ा, अम्बामाता आदि स्थानों पर वाहन की सुविधा की जाएगी। अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है।
यह अतिथि करेंगे शिरकत
जितेश कुमावत ने बताया कि सात दिवसीय श्री विष्णु पुराण कथा मे अलग-अलग दिन अतिथि के रूप मे राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, युआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली, राजस्थान लोक सेवा आयोग पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह टांक, नगर निगम पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत, युआईटी के पूर्व सचिव आरपी गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमावत, छोगालाल भोई, गोपाल कनेरिया, दिनेश मकवाना, प्रभाष कुमार राजगढिया, हेमन्त छाजेड़, रूपेश बागोरा आदि आयोजन मे शिरकत करेंगे।