फॉरेंसिक रिपोर्ट में बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मृत्यु की फोरेंसिंक रिपोर्ट आ गई है। दुबई से जारी फॉरेंसिक रिपोर्ट की मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई। फॉरेंसिक रिपॉर्ट में मृत्यु का कारण 'दुर्घटनावश डूबने' Accidental Drawning' बताया जा रहा है। जबकि पहल
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मृत्यु की फोरेंसिंक रिपोर्ट आ गई है। दुबई से जारी फॉरेंसिक रिपोर्ट की मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई। फॉरेंसिक रिपॉर्ट में मृत्यु का कारण ‘दुर्घटनावश डूबने’ Accidental Drawning’ बताया जा रहा है। जबकि पहले बताया गया थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अटैक की वजह से हुई।
उल्लेखनीय है की शनिवार को उनकी मौत के बाद से कार्डिएक अरेस्ट की बात कही जा रही थी। दुबई पुलिस ने कहा कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई। इसी के चलते वे बेहोश हो गईं। इसे दुर्घटनावश डूबना भी कहा जा सकता है। यही बात फोरेंसिक रिपोर्ट में भी कही गई है। वहीं, पुलिस ने केस को आगे की कानूनी कार्रवाई दुबई प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया है।
दुबई के एक अखबार के मुताबिक, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के आठ बजे तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। एएनआई के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट संबंधी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal