श्रीमद् भागवत कथा 17 जून से 16 जुलाई तक


श्रीमद् भागवत कथा 17 जून से 16 जुलाई तक

जैसा कि सर्वविदित है कि दिनांक 17 जून, 2015 प्रथम आषाढ शुक्ल प्रथमा से मास पर्यन्त दिनांक 16 जुलाई, 2015 तक आध्यात्मिक उन्नति चाहने वाले धर्मप्रेमी भाई, बहनों, माताओं का प्रिय पुरूषोत्तम मास प्रारंभ होने जा रहा है।

 

श्रीमद् भागवत कथा 17 जून से 16 जुलाई तक

जैसा कि सर्वविदित है कि दिनांक 17 जून, 2015 प्रथम आषाढ शुक्ल प्रथमा से मास पर्यन्त दिनांक 16 जुलाई, 2015 तक आध्यात्मिक उन्नति चाहने वाले धर्मप्रेमी भाई, बहनों, माताओं का प्रिय पुरूषोत्तम मास प्रारंभ होने जा रहा है।

आचार्य पं. अभिषेक जोषी ने बताया कि दिनांक 17 जून, 2015 से 16 जुलाई, 2015 तक नित्य सायंकाल 5.00 बजे से 8.30 बजे तक पुष्टिमार्गीय मन्दिर श्री जगत षिरोमणी जी पुष्टि बैठक चार मन्दिर, सिटी पैलेस रोड़, जगदीष चौक, उदयपुर में पं. भाई श्री स्कन्द कुमार पंड्या संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा द्वारा भक्तों को अधिकमास में मासपर्यन्त दिव्य आनन्दोनुभूति करवायेगे। साथ ही वैष्णव कुल के उक्त मन्दिरों मंे सायंकाल विविध मनोरथ सम्पन्न होगे।

कार्यक्रम संचालक श्री जय किषन चौबे ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आमंत्रण पत्र आज दिनांक 13 जून, 2015 को श्रीमान् नटरवरलाल शर्मा, (अध्यक्ष चाणक्य परिवार संस्था), प्रोफेसर इन्द्रवर्धन त्रिवेदी (कुलपति मोहनलाल सुखाडि़या विष्वविद्यालय), प्रोफेसर एस.एस.सारंगदेवोत, ( कुलपति जनार्दनराय नागर विद्यापीठ विष्वविद्यालय, उदयपुर), श्री किरणमल सावनसुखा (पूर्व अध्यक्ष ओसवाल समाज), प्रोफेसर विमल शर्मा (अध्यक्ष लोकजन सेवा संस्थान), ओमप्रकाष नन्दवाना (अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा) आदि संरक्षक मण्डल ने आमंत्रण पत्र जारी किए।

इस कार्यक्रम में लोकजन के सभी कार्यकर्ता इस कथा को सफल करने में मास पर्यन्त सहयोग प्रदान करेंगे। इस पुरे अधिकमास में विभिन्न धार्मिक कथाओं का चित्रण, संगीतमय वृन्दावन के कलाकारों के माध्यम से विभिन्न झांकीयों से आमजन को भाव विभोर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही उदयपुर के स्थानिय कलाकारों को भी झांकियों के माध्यम से आमजन के रूबरू कराया जायेगा।

दिनांक 17 जून को संरक्षक मण्डल एवं निवेदकों के परिवारजनों द्वारा अधिकमास की होने वाली कथा का संकल्प प्रदान करते हुए कथा को संपूर्ण कराने की जिम्मेदारी पण्डित भाई श्री स्कन्द कुमार पण्ड्या के द्वारा कथा प्रारंभ में दिलाई जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags