सृजन एकेडमी ने आयोजित किया 'कॉमर्स टेलेंट हंट-2012'
सृजन एकेडमी के तत्वाधान में आज “कार्मस टेलेंट हंट-2012” का आयोजन किया गया जिसमे 2167 स्कूली छात्रों ने परीक्षा दी। कॉमर्स शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थिओं के रुझान के अंतर्गत सृजन एकेडमी ने आज “कॉमर्स टेलेंट हंट-2012” प्रतियोगिता का आयोजन किया, प्रतियोगिता के लिए रखे दो केन्द्रों के अंतर्गत कॉमर्स की कक्षा 11वीं एंव 12वीं के […]
सृजन एकेडमी के तत्वाधान में आज “कार्मस टेलेंट हंट-2012” का आयोजन किया गया जिसमे 2167 स्कूली छात्रों ने परीक्षा दी।
कॉमर्स शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थिओं के रुझान के अंतर्गत सृजन एकेडमी ने आज “कॉमर्स टेलेंट हंट-2012” प्रतियोगिता का आयोजन किया, प्रतियोगिता के लिए रखे दो केन्द्रों के अंतर्गत कॉमर्स की कक्षा 11वीं एंव 12वीं के लगभग 2167 बच्चो ने परीक्षा दी।
सृजन एकेडमी के निदेशक मनीष कपूर ने बताया की इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में खासा उत्साह नजर आया, प्रतियोगिता शहर के दो केन्द्र सेंट्रल एकेडमी, सरदारपुरा व आलोक स्कूल,सेक्टर-11 में प्रात: 8 से 9 बजे तक रखी गई।
कपूर ने बताया की परीक्षा पेपर में 50 बहूविक्ल्पीय प्रशनों का समायोजन कर चार भागो में बांटा गया, जिसमें प्रथम प्रशनपत्र “अ” में लेखांकन, “ब” में मानसिक योग्यता, “स” में गणित तथा “द” में अर्थशास्त्र के सवालों ने की विद्यार्थियो को उलझाया। साथ ही वाणिज्य क्षेत्र के विभिन्न कोर्सेज की जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि छात्रों को भविष्य में दिशा निर्धारण करने में सहायता मिल सके, जानकारियों को छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी पसंद किया।
परीक्षा परिणाम शीघ्र ही एकेडमी की वेबसाईट www.srajanacademy.org पर अपलोड कर दिया जाएगा तथा प्रथम 25 विधार्थियों के नाम की सूचि समाचार पत्र में प्रकाशित कर दी जाएगी, साथ ही सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट वाउचर सृजन एकेडमी के कार्यालय पर दिनांक 3 से 17 दिसम्बर के बीच दिए जाएँगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal