देशभक्ति को समर्पित नृत्य प्रतियोगिता में सेन्ट एन्थोनी स्कूल रहा प्रथम


देशभक्ति को समर्पित नृत्य प्रतियोगिता में सेन्ट एन्थोनी स्कूल रहा प्रथम

देशभक्ति का मन में जज्बा जगाने एवं बाजुओं में जोश भरने वाले देशभक्ति गीतों पर 15 स्कूलों के करीब 150 बच्चों ने एक से बढक़र एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर तिरंगे के सम्मान में सभागार में उपस्थित सैकड़ों बच्चों,अध्यापकों एवं अभिभवाकों के सिर ऊंचे कर दिये।

 
देशभक्ति को समर्पित नृत्य प्रतियोगिता में सेन्ट एन्थोनी स्कूल रहा प्रथम

देशभक्ति का मन में जज्बा जगाने एवं बाजुओं में जोश भरने वाले देशभक्ति गीतों पर 15 स्कूलों के करीब 150 बच्चों ने एक से बढक़र एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर तिरंगे के सम्मान में सभागार में उपस्थित सैकड़ों बच्चों,अध्यापकों एवं अभिभवाकों के सिर ऊंचे कर दिये।

रोटरी क्लब मेवाड़ एवं सर्व,धर्म,मैत्री संघ के साझे में गत 1 माह से विभिन्न विषयों पर आयोजित की जा रही देशभक्ति प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात्रि को सुखाडिय़ा विश्व विद्यालय के ऑडिटोरियम में देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में सेन्ट एन्थोनी की हिरणमगरी शाखा ने प्रथम,सेंट पॉल्स स्कूल द्वितीय तथा फतहपुरा स्थित यूनिवर्सल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

रंगारंग समारोह में विश्वास समर्पित मंद बुद्धि विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इन बच्चों ने बाल विवाह रोको, नि:शक्तों पर दया नहीं प्यार करें,कन्या भू्रण हत्या न करों जैसे संदेश दिये। इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब की ओर से आशाधाम की संचालिका सिस्टर डेमियन को शॉल ओढ़ाकर, स्मृतिचिन्ह एवं प्रशसित पत्र प्रदान कर सार्वजनिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में इण्डियन आइडल फेम अशोक गंधर्व व उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित बच्चों एवं कोरियोग्राफरों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट,बिशप देवप्रसाद गणावा, ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय वि.वि. की उदयपुर शाखा की रीटा बहिन,रोटरी क्लब मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी, क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता, सचिव चेतनप्रकाश जैन, सर्व,धर्म मैत्री संघ के निदेशक फादर नॉर्बर्ट हारमन, अध्यक्ष संदीप सिघ्ंटवाडिय़ा,प्रतियोगिता के निर्णायक, डॉ. रीना राठौड़, मधु सरीन, कविता मोदी,सहायक प्रान्तपाल डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान पुरूस्कृत किया। समारोह में रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा,सचिव संजीव जोधावत,योगेश पगारिया, रोटरी मींरा की अध्यक्ष श्रद्धा गट्टानी,सुजानसिंह छाबड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags