geetanjali-udaipurtimes

सेंट पॉल स्‍कूल का “द कॉलैब कल्चरल फिएस्टा–2025”

सहयोग और सांस्कृतिक एकता का भव्य संगम
 | 

उदयपुर 18 दिसंबर 2025 । सेंट पॉल स्कूल उदयपुर का वार्षिक समारोह “द कॉलैब कल्चरल फिएस्टा–2025” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें आगंतुक मेहमानों का स्‍वागत एवं सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमय वातावरण एवं वार्षिक प्रतिवेदन के साथ दीप प्रज्वलन कर समारोह को विधिवत आरंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सातवीं एवं एचकेजी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी प्रार्थना नृत्य से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य रेव. फादर ए. जॉन बॉस्को ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। दो घन्‍टे के इस समारोह में कुल 1500 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्‍तुतियाँ दी।

Saint Pauls School

नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। एल.के.जी के बच्चों के स्वागत नृत्य, कक्षा दूसरी की ज़ुम्बा प्रस्तुति तथा नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “टुगेदर वी थ्राइव” कार्यक्रम को खूब तालियाँ मिलीं। कक्षा पहली के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो “टाइनी स्टेप्स, ग्लोबल इम्प्रेशन” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के मध्य में अतिथि सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया गया। कक्षा तीसरी की एक्शन सॉन्ग, कक्षा छठी का देशभक्ति पर आधारित नृत्य “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” तथा कक्षा चौथी की “रेनबो रिद्म्स” प्रस्तुति ने कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। 

Saint Paul School

समारोह में मुख्‍य अतिथि श्‍याम कपुर, क्षेत्रीय अधिकारी, सी.बी.एस.ई. अजमेर रिजन थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत, कुलपति जनार्दन राय नागर राजस्‍थान विद्यापीठ विश्‍वविद्यालय ने की। सम्‍मानित अतिथियों में चन्‍द्रशेखर जोशी, संयुक्‍त निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा, उदयपुर तथा सर्वधर्म समभाव के प्रतिनिधि के रूप में विशिष्‍ट अतिथि फादर जॉर्ज सी.एम. उपाध्‍यक्ष सीडीईएसयू, उदयपुर, रिषभ जैन, अध्‍यक्ष नरसिंहपुरा जैन समाज, नरेन्‍द्र पालीवाल, अध्‍यक्ष विप्र फाउण्‍डेशन, उदयपुर, चन्‍द्रवीर सिंह चुण्‍डावत, अध्‍यक्ष क्षत्रीय महासभा, उदयपुर, सरदार धर्मवीर सिंह सलूजा, अध्‍यक्ष गुरूद्वारा सचखण्‍ड संस्‍थान, उदयपुर, मुख्‍तार कुरेशी अध्‍यक्ष, अंजुमन तालीमुल इस्‍लाम, उदयपुर एवं शेख शब्‍बीर के. मुस्‍तफा, सचिव शिया दाऊदी बोहरा जमात, उदयपुर थे। 

कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों ने “अ पिक्चर विद पर्पज़” नामक प्रभावशाली टेबलो प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं का साल्सा डांस, योग प्रदर्शन तथा कक्षा आठवीं का “पंच तत्व” नृत्य दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा।

Saint Paul School

मुख्य अतिथि श्‍याम कपूर, क्षेत्रीय अधिकारी, सी.बी.एस.ई. अजमेर द्वारा  पुरस्कार वितरण, संबोधन एवं सम्मान समारोह के पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने “वन वर्ल्ड, वन फैमिली” विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दिया। विशिष्‍ट अतिथि ने विभिन्‍न क्षेत्रों में वर्ष भर उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्‍कार वितरण कर छात्रों का उत्‍साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक रेव. फादर स्टीफन रावत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति “टाइमलेस ट्रांज़िशन” के बाद विद्यालय गान के साथ समारोह का समापन हुआ। हैल्‍थ-1 हॉस्‍पीटल सोभागपुरा के यूनिट हैड डॉ. हरिओम गोस्‍वामी एवं उनकी टीम ने मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध करवाई।

इस वर्ष की थीम ''कोलोबरेशन'' (आपसी सहयोग) पर आधारित इस समारोह में सभी स्‍टाफगण ने अपना पूरा सहयोग दिया जिससे समारोह अनुशासन, रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों के मार्गदर्शन की स्पष्ट झलक देखने को मिली। जिसकी सभी आगंतुक अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

#StPaulsSchoolUdaipur #CollabCulturalFiesta2025 #UdaipurSchools #UdaipurEducation #CBSEUdaipur #RajasthanEducation #SchoolCulturalFest #UdaipurNews #CulturalUnity #StudentTalent #udaipurTimes #udaipurTimesNews #udaipurTimesOfficial
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal