नाट्यांश संस्था के 6 वर्ष पूर्ण होने पर लघु नाटकों का मंचन


नाट्यांश संस्था के 6 वर्ष पूर्ण होने पर लघु नाटकों का मंचन

नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान, उदयपर के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था के कलाकारों द्वारा अलग-अलग लघु नाटकों का मंचन बुधवार कि शाम को महाराष्ट्र भवन, भूपालपुरा मे किये गए।

 

नाट्यांश संस्था के 6 वर्ष पूर्ण होने पर लघु नाटकों का मंचन

नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान, उदयपर के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था के कलाकारों द्वारा अलग-अलग लघु नाटकों का मंचन बुधवार कि शाम को महाराष्ट्र भवन, भूपालपुरा मे किये गए।

संस्था के कलाकारों ने सबसे पहले रशीद जहां द्वारा लिखित नाटक “मर्द और औरत” का मंचन किया, इसमे कुमुद द्विवेदी और जतिन भरवानी ने अपने अभिनय के जरिये दर्शकों से तालिया बटोरी, अगली प्रस्तुति तपन भट्ट द्वारा लिखित एवं मोहम्मद रिज़वान द्वारा निर्देशित हास्य लघु नाटक “भोपाल की ट्रेन” प्रदर्शित किया जिसमे महेश जोशी, हर्षवर्धन सिंह, रजत वाजपेयी, ठकरार ज़ील ने अदाकारी की। इस नाट्य संध्या की अंतिम प्रस्तुति संजीव निगम द्वारा द्रोपदी के जीवन पर लिखा हुआ एक एकल नाटक “अग्निशिखा” के रूप मे रही जिसका निर्देशन एवं अभिनय रेखा सिसोदिया द्वारा किया गया। नाट्य संध्या के संचालन का कार्य ईशा जैन किया।

इस नाट्य संध्या को सफल बनाने मे योगीता सिसोदिया, अब्दुल मुबिन ख़ान, राहुल सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष अशफाक़ नूर खान ने बताया की संस्थान पिछले 6 वर्षों से विभिन्न सामाजिक और देश निर्माण के मुद्दों पर लगातार जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं मंचीय नाटकों के प्रदर्शनों से अलख जगने का कार्य किया जा रहा है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

नाट्यांश संस्था ने कई विध्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विध्यालयों में जाकर नाटक एवं कई कार्यशालाओं का भी आयोजन किया है। इन सभी प्रयासों मे बीते 6 वर्षों में संस्था ने अब तक रंगमंच के विभिन्न क्षेत्रों मे मे कार्य किया है जिनमे से नुक्कड़ नाटक, पूर्णांकि नाटक, लाघु नाटक, एकल नाटक, नाट्य कार्यशाला, राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव, कहानी पाठ एवं कविता पाठ मुख्य रूप से है। अंत मे संस्था के सचिव अमित श्रीमली ने सभी का इस अवसर पर सम्मलित होने के लिए धन्यवाद किया और निकट भविष्य में भी इस तरह के मंचन करने की योजना को सभी के साथ सांझा किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal