फतहसागर पर मिला स्टार टर्टल कछुवा
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि फतहसागर झील के देवाली वाले छोर पर एक कछुवा होने की सूचना पर वह और हर्षवर्धन सिंह राठौड़ मोके पर पहुँचे वहां जाकर देखा तो सड़क के किनारे एक कछुवा बैठा हुआ था। जिसे रेस्क्यू कर उन्होंने डीएफओ हरिणी वी के निर्देशानुसार बॉलीजिकल पार्क में सुपर्द कर दिया।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि फतहसागर झील के देवाली वाले छोर पर एक कछुवा होने की सूचना पर वह और हर्षवर्धन सिंह राठौड़ मोके पर पहुँचे वहां जाकर देखा तो सड़क के किनारे एक कछुवा बैठा हुआ था। जिसे रेस्क्यू कर उन्होंने डीएफओ हरिणी वी के निर्देशानुसार बॉलीजिकल पार्क में सुपर्द कर दिया।
पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि कछुवे की इस प्रजाति को स्टार टर्टल कछुवा कहते है जो कि संरक्षित जीवो की श्रेणी में आता है। अंधविश्वास के चलते लोग इसको घरो में पालते है जो कि वन्यजीव अधिनियम के तहत एक अपराध की श्रेणी में आता है। जिस स्थान पर यह कछुवा मिला है वहां इसका मिलना हैरत करने वाला मामला है। संभवतया किसी ने इसको यहाँ लाकर छोड़ दिया होगा।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस तरह कोई भी वन्यजीव आपको घायल या लावारिस हालात में मिले तो आप तुरंत हेल्पलाइन 9414234826, 9829597722 पर कॉल करके सूचना दे सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal