आज आमंत्रण यात्रा के माध्यम से हाथीपोल स्थित गणेश मंदिर में पूजन और विभिन्न अनुष्ठानों के साथ नववर्ष समारोह का शुभारंभ ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। यात्रा को महापौर चंद्र सिंह कोठारी और नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर समारोह समिति के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, गणपत सोनी, यात्रा सहसयोजक शिव सिंह सोलंकी, जगन्नाथ यात्रा सेक्टर 7 के भूपेंद्र भाटी, अनिल पालीवाल, भरत मेहता, चंद्र गुप्त जी, पुष्पा टांक, नाथद्वारा नव वर्ष समिति के मनोज कुमावत सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम के संयोजक निश्चय कुमावत, नारायण चौबीसा, ललित कुमावत,सभी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर में महिलाओं का विशेष रुप से इस आमंत्रण यात्रा में आह्वान करने के लिए हाथी पोल से प्रारंभ होकर यात्रा जगदीश मंदिर तक पहुंची।
नव वर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर सर्व समाज की महिलाओं को व गणगौर उत्सव से जुडी सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया गया।
सभी ने संकल्प लिया की हमेशा शीतला अष्टमी व गणगौर के उत्सव में सम्मिलित होने से पहले नव वर्ष के जन जागृति अभियान में जोड़ेंगे तथा स्वयं भी नवर समारोह में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का अथक प्रयास करते हुए इसका हिस्सा बनेंगे। उसके बाद ही गणगौर उत्सव में शामिल होंगे। यात्रा में सभी ने नवसंवत्सर को लेकर जन जाग्रति करते हुए विशेष महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर और पीले चावल रखकर सभी जनप्रतिनिधियों व जन समुदाय व महिलाओ से नव वर्ष मनाने व नववर्ष समारोह में सम्मिलित होने का न्योता व निमंत्रण दिया गया।