आर्किटेक्चरल इंजीनियर्स के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारम्भ


आर्किटेक्चरल इंजीनियर्स के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारम्भ

दि इंसिटटयूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उदयपुर सेंटर, कॉलेज आफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोधोगिकी महाविधालय, उदयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में ‘आर्किटेक्चरल इंजीनियर्स के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारम्भ दि इंसिटटयूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सभागार में हुआ। इस अवसर पर ”किफायती वास्तुकला डिजार्इन: चुनौतियां और विकल्प” पर राष्ट्रीय सेमीनार का भी […]

 
आर्किटेक्चरल इंजीनियर्स के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारम्भ

दि इंसिटटयूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उदयपुर सेंटर, कॉलेज आफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोधोगिकी महाविधालय, उदयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में ‘आर्किटेक्चरल इंजीनियर्स के 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारम्भ दि इंसिटटयूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सभागार में हुआ। इस अवसर पर ”किफायती वास्तुकला डिजार्इन: चुनौतियां और विकल्प” पर राष्ट्रीय सेमीनार का भी आयोजन हुआ।

समारोह के प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष डॉ. वार्इ.सी.भटट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संयोजक रवि कुमार शर्मा ने 28वें राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय के बारे में बारे में बताया। इस समारोह के मुख्य अतिथि इंजीनियर आर.पी. गुप्ता पूर्व अध्यक्ष दि इंसिटटयूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) कोलकत्ता एवं अध्यक्ष, डब्लयू. एफ. र्इ. ओ. ने अपने उदबोधन में किफाइती डिजाइन्स की आवश्यकता के बारे में बताया। समारोह के सम्मानित अतिथि इंजीनियर एन. के. सैनी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, पी.डब्लू. डी. उदयपुर ने कहा कि इंजीनियरों को ऐसी तकनीक विकसित करना चाहिए जिससे सस्ते एवं उपयोगी निर्माण हो सके।

समारोह के मुख्य वक्ता ए.डी. शिरोडे ने कहा कि जब टाटा की नैनो बन सकती है तो सस्ते निर्माण क्यों नहीं बन सकते। नैनो टेक्नोलोजी का उपयोग कर हम गुणवत्ता एवं किफार्इती मकानों का निर्माण कर सकते हैं।

समारोह में ”टी.एस. नारायण राव स्मारक” व्याख्यान के तहत आरकिटेक्ट निमीश भार्इ पटेल, वास्तुकार, अहमदाबाद ने अपने सारगर्भित उदबोधन में सस्ते और पारम्परिक डिजाइन एवं उनसे जुडे पारम्परिक जिन्हें आज के इंजीनियर्स भुलते जा रहें हैं उन्हें उक्त शिल्प की गुणवत्ता दर्शाते हुए उसे अपनाने पर जोर दिया। उन्होने अपने उदयविलास होटल व सेलिब्रेशन माल से जुडे अनुभव भी बताए।

इस समारोह में इंजीनियर पी.के मेटी, पूर्व उपाध्यक्ष, आर्इ.र्इ.आर्इ, प्रोफेसर आलोक रंजन, डीन (प्रशासन) एम.एन. आर्इ.टी, जयपुर इंजीनियर बी.एल.मंत्री, निदेशक, बी.एल. मंत्री एवं एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड एवं अरूण कुमार शर्मा निदेशक, ए.वी.एस. इंजीनियर्स, आरकिटेक्ट टी.आर. शार्मा, पूर्व मुख्य वास्तुकार, पी.डब्लू.डी., जयपुर एवं आरकिटेक्ट निमीश भार्इ पटेल, वास्तुकार, अहमदाबाद का उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में संभाग के लगभग 75 अभियन्तागणों ने भाग लिया। समारोह का संचालन कल्पना जैन ने किया तथा धन्यवाद की रस्म संस्था के मानद सचिव इंजीनियर सैयद इरशाद अली ने अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags